Jebu Cat: कौन है जेबू? जाइमा रहमान की पालतू बिल्ली जो बन गई इंटरनेट सेंसेशन
Tarique Rahman Cat Jebu: तारिक रहमान, पत्नी जुबैदा रहमान और बेटी जाइमा के साथ 17 साल बाद देश वापस लौटे हैं। इस बीच उनके साथ एक छोटी-सी लेकिन बेहद चर्चित हस्ती जेबू भी ढाका पहुंची है। जानिए कौन है जेबू और आखिर उसकी इतनी चर्चा क्यों हो रही है।

कौन है जेबू?
जेबू एक साइबेरियन नस्ल की फुली बिल्ली है, जिसे तारिक रहमान की बेटी जाइमा रहमान ने प्यार से पाला है। लंबे समय तक जेबू परिवार के दायरे तक ही सीमित थी, लेकिन अचानक उसकी तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने लगे। देखते ही देखते जेबू सोशल मीडिया की स्टार बन गई।
कैसे शुरू हुई जेबू की चर्चा?
सबसे पहले एक फोटो ने लोगों का ध्यान खींचा, जिसमें जेबू बड़े ध्यान से तारिक रहमान का मोबाइल फोन देखती नजर आई। यह तस्वीर इतनी पसंद की गई कि लोग जेबू के बारे में जानने लगे। इसके बाद लगातार उसकी नई तस्वीरें और क्लिप्स सामने आती रहीं, जिसने उसकी लोकप्रियता को और बढ़ा दिया।
युवाओं और कैट लवर्स के बीच बेहद पॉपुलर है जेबू
जेबू की मासूम शक्ल और मजेदार अंदाज ने खासतौर पर युवाओं और कैट लवर्स का दिल जीत लिया। लोग उसे सिर्फ एक पालतू जानवर नहीं, बल्कि एक क्यूट सोशल मीडिया कैरेक्टर के तौर पर देखने लगे।
तारिक रहमान ने क्या कहा?
BBC बांग्ला से बातचीत में तारिक रहमान ने साफ कहा था कि जेबू उनकी बेटी की बिल्ली है, लेकिन अब लोग उसे इतना प्यार देने लगे हैं कि वह सबकी बन चुकी है। उनके मुताबिक, परिवार के हर सदस्य को जेबू बेहद पसंद है।
फेसबुक पर जेबू की ऑफिशियल एंट्री
जेबू की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए उसके नाम से एक अलग फेसबुक पेज भी लॉन्च किया गया। इस पेज को हल्के-फुल्के और मजेदार अंदाज में चलाया जाएगा। बीएनपी की ओर से इसे आधिकारिक बताया गया, जिससे साफ हो गया कि जेबू अब सोशल मीडिया पर पूरी तरह से एंट्री कर चुकी है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

