Tarique Rahman: कौन हैं तारिक रहमान? क्यों कहते हैं बांग्लादेश का ‘डार्क प्रिंस’
Who is Tarique Rahman: तारिक रहमान कौन हैं और उन्हें 'डार्क प्रिंस' क्यों कहते हैं ? जानिए BNP नेता की जिंदगी, लंदन में उनकी राजनीतिक गतिविधियां, 2004 ग्रेनेड हमले का मामला और उनकी बांग्लादेश वापसी की कहानी।

तारिक रहमान पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया और बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति जियाउर रहमान के बेटे हैं। लगभग दो दशकों तक बांग्लादेश की राजनीति में उनका चेहरा पोस्टर्स और रैलियों में दिखाई देता रहा, लेकिन तारीक रहमान खुद कभी देश में नजर नहीं आए। अब, लंबे 17 साल बाद, BNP के नेता लंदन से ढाका लौट आए हैं।
तारिक रहमान पर कई राजनीतिक मामलों और भ्रष्टाचार के आरोप लगे, जिनमें 2007 में गिरफ्तारी भी शामिल थी। गिरफ्तारी के दौरान उनकी तबीयत गंभीर हो गई थी और प्रताड़ना के आरोप भी लगे। इसके बाद उन्हें जमानत मिली और मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए लंदन भेज दिया गया। तब से वे वहीं रह रहे थे।
तारिक रहमान का नाम 2004 के ढाका ग्रेनेड हमले के मामले के बाद सबसे ज्यादा चर्चा में आया। उस हमले में 24 लोग मारे गए थे और तब की प्रधानमंत्री शेख हसीना बाल-बाल बचीं। उस समय उन्हें गैर-मौजूदगी में सजा भी सुनाई गई थी।
2008 में ढाका ट्रिब्यून ने BNP के कार्यकाल (2001-2006) में भ्रष्टाचार और वित्तीय गड़बड़ियों पर एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी। रिपोर्ट में तारिक रहमान को 'डार्क प्रिंस' कहा गया। यह नाम उनकी रहस्यमय छवि और पार्टी में उनके प्रभाव के कारण चिपक गया।
हाल ही में, अदालतों ने तारिक रहमान को सभी बड़े मामलों में बरी कर दिया है। अब उनके सामने BNP को फिर से एकजुट करने और युवा वोटरों तक अपनी पकड़ बनाने की चुनौती है। तारिक रहमान की वापसी न केवल BNP के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि बांग्लादेश की राजनीतिक दिशा पर भी असर डाल सकती है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।