सार

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल के दाम घटाने पर हाल ही में ट्वीट करते हुए भारत की तारीफ की। हालांकि, इमरान का ऐसा करना वहां की नेता मरियम नवाज को बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा और उन्होंने इमरान खान को एक सलाह दे डाली। 

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) का भारत सरकार की तारीफ करना वहां की नेता मरियम नवाज (Maryam Nawaz) को रास नहीं आया है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) की उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने भड़कते हुए कहा कि अगर इमरान खान को भारत इतना ही अच्छा लग रहा है तो उन्हें वहां चले जाना चाहिए। बता दें कि इमरान खान ने इससे पहले अप्रैल में भी भारत की तारीफ की थी। इमरान ने कहा था- किसी सुपरपावर में दम नहीं है कि वो भारत की तरफ आंख उठाकर भी देखे। हमारी विदेश नीति भी भारत की तरह होनी चाहिए। 

क्या है पूरा मामला : 
दरअसल, इमरान खान (Imran Khan) ने हाल ही में एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने साउथ एशियन इंडेक्स की रिपोर्ट को टैग करते हुए लिखा- रूस से रियायती तेल खरीदने के बाद अब भारत सरकार ने पेट्रोल के दाम 9.5 रुपए प्रति लीटर घटा दिए हैं। डीजल की कीमत में भी 7 रुपए प्रति लीटर कम कर दी गई है। इमरान खान को लगता है कि भारत की विदेश नीति बहुत अच्छी है और क्वाड का मेंबर होने के बाद भी उसने अमेरिका के प्रेशर में आए बिना रूस से तेल खरीद कर अपने लोगों को राहत पहुंचाई है। 

कौन है मरियम नवाज : 
मरियम नवाज (Maryam Nawaz) पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी हैं। पाकिस्तानी मुस्लिम लीग (N) की नेता मरियम नवाज ने इमरान खान पर कई बार तीखा हमला बोला है। अक्टूबर, 2020 में मरियम ने इमरान खान पर निशाना साधते हुए उन्हें नालायक और डरपोक इंसान बताया था। हालांकि, उनके इस बयान के बाद मरियम नवाज के पति कैप्टन सफदर अवान को गिरफ्तार कर लिया गया था। 

2012 से पॉलिटिक्स में आईं मरियम : 
मरियम नवाज (Maryam Nawaz) 2012 में 40 साल की उम्र में पॉलिटिक्स में आईं। इससे पहले मरियम शरीफ फैमिली का फाउंडेशन संभाल रही थीं, जिसमें वो समाजसेवा के काम पर फोकस कर रही थीं। 2013 में नवाज शरीफ की पार्टी चुनाव में जीती थी, जिसमें उनकी बेटी मरियम नवाज का बड़ा योगदान था। पनामा पेपर लीक मामले में नवाज शरीफ का नाम आने के बाद पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने उन पर बैन लगा दिया। उसके बाद मरियम नवाज ने विपक्ष की कमान संभाली। 

ये भी देखें : 

मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम घटाये तो इमरान खान ने की तारीफ, कहा- अमेरिकी दबाव में नहीं आता भारत


इमरान खान ने मरियम नवाज को कहा सेक्सी-'सावधान रहना, तुम्हारा पति इतनी बार मेरा नाम लेने से नाराज हो सकता है'