सार

पाकिस्तान में बढ़ती महंगाई ने वहां की जनता की कमर तोड़ दी है। पिछले एक साल में पाकिस्तान में खाने-पीने की चीजों के दाम आसमान छूने लगे हैं। यहां तक कि चाय वहां 30-40 रुपए प्रति कप और 900 रुपए किलो पहुंच गई है। 

Financial Crisis in Pakistan: खराब आर्थिक हालातों से गुजर रहे पाकिस्तान में खाने-पीने की चीजों के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसी बीच, पाकिस्तान ने अब अपने नागरिकों से चाय का इस्तेमाल कम से कम करने की गुजारिश की है। पाकिस्तान के योजना और विकास मंत्री अहसान इकबाल ने वहां की अवाम से कहा है कि वो चाय कम से कम पिएं। बता दें कि पाकिस्तान में दाल, चीनी, सब्जियों और फलों के दाम आसमान छू रहे हैं, जिसके चलते आम जनता की हालत खस्ता होती जा रही है।

इस वजह से चाय पीने से मना कर रहा पाकिस्तान : 
पाकिस्तान के मंत्री अहसान इकबाल के मुताबिक, हमें चाय बाहर से आयात करनी पड़ती है। अगर पाकिस्तान की जनता चाय की खपत कम करेगी तो इससे सरकार का आयात खर्च घटाने में मदद मिलेगी। अभी हम कर्ज लेकर बाहर से चाय का आयात करते हैं। चाय की खपत घटने से हमारा आयात खर्च कम होगा, जिससे आर्थिक ढांचे पर दबाव घटेगा। 

व्यापारियों और आम जनता से मंत्री ने की ये अपील : 
पाकिस्तान के योजना और विकास मंत्री अहसान इकबाल ने वहां के व्यापारियों और देश की अवाम से गुजारिश की है कि वो आर्थिक संकट में फंसे पाकिस्तान को उबारने में मदद करें। उन्होंने कहा कि देश में खाने-पीने की चीजों के दाम बढ़ने के साथ ही बिजली सकंट भी पैदा हो रहा है। ऐसे में सभी व्यापारी अपनी दुकानें रात साढ़े 8 बजे तक बंद कर दें। 

41 चीजों के आयात पर लगाया 2 महीने का बैन : 
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान की सरकार ने हाल ही में अपना आयात खर्च घटाने के लिए 41 चीजों के आयात पर 2 महीने के लिए रोक लगा दी थी। हालांकि इस आयात प्रतिबंध से खजाने में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई। इससे पाकिस्तान को अपना आयात बिल घटाने में करीब 60 करोड़ डॉलर का फायदा हुआ है। 

पाकिस्तान में महंगाई का आलम : 

खाने-पीने की चीजेंकीमतें (पाकिस्तानी रुपए में)
दूध 1 लीटर126 रुपए
पनीर 1 किलो996 रुपए
चीनी 1 किलो100 रुपए
गेहूं 1 किलो50-60 रुपए 
मूंगदाल 1 किलो260 रुपए
चना दाल 1 किलो160 रुपए 
चाय पत्ती 1 किलो900 रुपए
चाय 30-40 रुपए प्रति कप 

ये भी देखें : 

बढ़ती महंगाई से परेशान पाकिस्तान की निकली हेकड़ी, घट गया देश का रक्षा बजट, सेना ने बताई यह वजह

PHOTOS: पाकिस्तान में बद से बदतर है हिंदुओं की हालत, 97 लाख से घटकर सिर्फ इतने रह गए हिंदू