सार

Firozabad News: पति की मौत से आहत पत्नी ने 24 घंटे के बाद आत्महत्या कर ली। परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

Firozabad News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां 35 साल के रूपेश की असमय मौत हो गई जिससे पूरे परिवार में कोहराम मच गया। पति के मौत का सदमा पत्नी से बर्दाश्त नहीं हुआ। महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह अपने पीछे लगभग एक साल का मासूम बच्चा छोड़ गईं।

क्या है फिरोजाबाद का ये पूरा मामला

ये पूरा मामला फिरोजाबाद के झलकारी नगर का है। पड़ोसियों के अनुसार, पति पत्नी आपस में काफी खुश रहते थे। इनकी शादी तीन साल पहले हुई थी और हाल ही में उनका एक बच्चा भी हुआ था। स्थानीय पार्षद राम गोपाल यादव के मुताबिक रूपेश लंबे समय से किडनी की समस्या से जुझ रहे थे। उनका इलाज चल रहा था और परिवार ने हर संभव उपाय किए, लेकिन कोई भी कारगर साबित नहीं हुआ। आखिरकार, गुरुवार को रूपेश का निधन हो गया। पड़ोसी उन्हें सांत्वना देने की कोशिश करते रहे, लेकिन वह लगातार रोती रहीं। रीना ने कहा कि पति के बिना उनके जीवन का कोई अर्थ नहीं बचा।

यह भी पढ़ें: खौफनाक VIDEO: बीच शादी में घुस गया तेंदुआ! बाप रे बाप, मच गई भगदड़

पति को खोने के बाद पत्नी ने उठाया दर्दनाक कदम

पिछले कई महीनों से रीना मानसिक तनाव में थीं। पति को खोने का गहरा सदमा सहन न कर पाने के कारण उन्होंने यह दर्दनाक कदम उठा लिया। शुक्रवार की सुबह जब पड़ोसियों ने दरवाजा खटखटाया तब अंदर से कोई जवाब नहीं आया। अनहोनी की आशंका में दरवाजा तोड़ा गया तो पता चला कि रीना ने पंखे से लटककर अपनी जान दे दी। स्थानीय पार्षद राम गोपाल यादव ने बताया, “गुरुवार शाम को हमने रूपेश का अंतिम संस्कार किया और अगले ही दिन उसकी पत्नी ने फांसी लगा ली। शायद वह इस अपार दुख को सहन नहीं कर पाई।” सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रीना की मौत के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है।