यूट्यूब शॉर्टस में अब वीडियो भी एड कर सकेंगे यूजर्स, 4 नए टूल्स से मिलेगी सुविधा
- FB
- TW
- Linkdin
शॉर्ट्स यूजर्स के लिए यू्ट्यूब लाया रीमिक्स फीचर
यू्ट्यूब ने शॉर्ट्स यूजर्स के लिए नया फीचर पेश किया है। इसके जरिए यूजर्स अपने शॉर्ट्स में म्यूजिक वीडियो भी ऐड कर सकेंगे। इस नए फीचर्स का नाम रीमिक्स (Remix) है।
शॉर्ट्स पर वीडियो ऐड करने के लिए 4 टूल्स
यूट्यूब ने शॉर्ट्स परवीडियो ऐड करने के लिए चार नए टूल्स प्रेसेंट किए हैं जिनके जरिए यूजर्स वीडियो ऐड कर सकेंगे। ये हैं साउंड, ग्रीन स्क्रीन, कट और कोलैब।
साउंड टूल्स की खासियत
इस फीचर के जरिए यूट्यू शॉर्ट्स यूजर किसी म्यूजिक वीडियो से सिर्फ उसका साउंड लेकर उसे अपने शॉर्ट्स में यूज कर सकते हैं।
ग्रीन स्क्रीन का यूज
इसके जरिए यूजर्स म्यूजिक वीडियो को शॉर्ट्स के बैकग्राउंड की तरह यूज कर सकेंगे। यूजर्स इस फीचर को यूज करने पर पहली सुनने पर रियल टाइम रिएक्शन फिल्मा सकेंगे।
कट टूल्स का प्रयोग
कट टूल्स का प्रयोग करके यूजर्स किसी वीडियो को कट करके अपने शॉर्ट्स में जोड़ सकते हैं।
कोलैब में यूजर्स अपने वीडियो बना सकेंगे
कोलैब टूल के जरिए यूजर्स म्यूजिक वीडियो के साथ अपने वीडियो भी बना सकेंगे। इस टूल के जरिए यूजर्स शॉर्ट्स में अपने साथी आर्टिस्ट के साथ कोरियोग्राफी भी कर सकते हैं।
टिकटॉक को टक्कर दे सकता है यूट्यूब शॉर्ट्स
इस नए फीचर की मदद से यूट्यूब शॉट्स के यूजर्स की संख्या बढ़ेगी और टिकटॉक पर शॉर्ट वीडियो बनाने वाले लाखों-करोड़ों यूजर्स को शॉर्ट्स के रूप में नया ऑप्शन मिल जाएगा।