रुला देगी KBC 15 के इस कंटेस्टेंट के संघर्ष की कहानी, कमाने में झोंका बचपन अब है ये ख्वाहिश
Aug 25 2023, 11:22 AM ISTKBC 15.कौन बनेगा करोड़पति 15 में बीती रात जो प्रतिभागी आनंद राजू कुरापति पहुंचे थे, जिनके संघर्ष कहानी ने सभी को रुला दिया। वहीं, होस्ट अमिताभ बच्चन भी उनकी तारीफ करते खुद को नहीं रोक पाए। बता दें कि आनंद रोल ओवर कंटेस्टेंट बने हैं।