सार

Project K Is Kalki 2898 AD Teaser Out. प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म प्रोजेक्ट के का टीजर के साथ नाम में रिवील कर दिया गया है। 1.15 मिनट के धांसू टीजर के साथ मेकर्स ने बताया कि फिल्म का नाम कल्कि 2898 एडी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की मोस्ट अवेटेड फिल्म प्रोजेक्ट के (Project K) का टीजर रिलीज हो गया है। सामने आए फिल्म के धांसू टीजर के साथ इसका असली नाम भी मेकर्स द्वारा रिवील कर दिया गया है। बता दें कि फिल्म का नाम कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) है। डायरेक्टर नाग अश्विन (Nag Ashwin) की ये फिल्म माइथोलॉजिकल साइंस फिक्शन फिल्म है, जो 2024 में रिलीज की जाएगी। बता दें कि फिल्म प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), कमल हासन (Kamal Haasan) और दिशा पाटनी (Kamal Haasan) लीड रोल में हैं।

 

YouTube video player

ऐसा है प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 AD का टीजर

नाग अश्विन के निर्देशन में बनी प्रोजेक्ट K को अब कल्कि 2898 AD नाम दिया गया है। पहले टीजर वीडियो में दीपिका पादुकोण को एक योद्धा के रूप में दिखाया गया है, जबकि प्रभास बुरी ताकतों से लड़ने के लिए उम्मीदें जगाते नजर आ रहे हैं। टीजर वीडियो में मॉर्डन टेक्नोलॉजी और डिजाइन के साथ चलने वाली एक अजीब सी चीज, बहुत आधुनिक भविष्य की दुनिया और युद्ध जैसे सीन्स को दिखाया गया है। फिल्म के पूरे टीजर में बैकग्राउंड म्यूजिक ही सुनने को मिल रहा है। 1.15 मिनट के टीजर में सिर्फ एक डायलॉग है और वो है- क्या है प्रोजेक्ट के। टीजर में जहां दौड़ते-भागते लोग, डरे-सहमे बच्चे और दया भीख मांगता एक शख्स नजर आ रहा है। वहीं, अमिताभ बच्चन भी दुश्मनों से पंगा लेते नजर आ रहे हैं।

प्रभास की कल्कि 2898 AD को फैन्स ने बताया गेम चेंजर

प्रभास की कल्कि 2898 AD का टीजर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैन्स इस टीजर पर लगातार रिएक्ट कर रहे हैं। कईयों ने फिल्म को गेम चेंजर तक बता डाला। एक ने लिखा- यह केवल एक झलक नहीं है, यह शुद्ध रोंगटे खड़े कर देने वाला है। एक अन्य ने लिखा- यह दिखाता है कि भारतीय फिल्में कैसे बढ़ती हैं....रोंगटे खड़े हो जाते हैं... जय प्रभास। एक ने लिखा- केवल एक ही व्यक्ति है जो प्रभास के रिकॉर्ड तोड़ सकता है वह खुद प्रभास हैं। एक ने लिखा- हां, हम सभी इस बात से सहमत हैं कि यह भारतीय सिनेमा का गेम चेंजर है... कल्कि 2898 AD। एक ने तारीफ करते हुए लिखा- रोंगटे खड़े कर देने वाली फिल्म है, यह फिल्म निश्चित रूप से वैश्विक दर्शकों को भारतीय सिनेमा देखने के लिए प्रेरित करेगी, ऐसी फिल्म करने के लिए प्रभास की विशेष सराहना और सलाम। नाग अश्विन को इस झलक के साथ इंडियन फिल्म स्टैंडर को ऊपर उठाने के लिए धन्यवाद। इसी तरह कईयों ने फिल्म के टीजर को लेकर अपने-अपने रिएक्शन दिए।

ये भी पढ़ें...

Varun Dhawan V/S Janhvi Kapoor: एक Box OFFICE किंग तो दूसरा Flop क्वीन

तारक मेहता.. का टप्पू हो गया इतना बड़ा, 26 साल का दयाबेन का 'बेटा' अब कर रहा ये काम

1250 K चांदी, 28 किलो सोना; कौन है बेशुमार दौलत की मालकिन रही ये हसीना