सार
प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC Bank और HDFC Ltd के मर्जर के बाद अब बैंकिंग सेक्टर में एक और विलय होने जा रहा है। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) और आईडीएफसी फाइनेंशियल होल्डिंग्स (IDFC Financial Holdings) का मर्जर होने वाला है।
IDFC Bank Merger: प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC Bank और HDFC Ltd के मर्जर के बाद अब बैंकिंग सेक्टर में एक और विलय होने जा रहा है। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) और आईडीएफसी फाइनेंशियल होल्डिंग्स (IDFC Financial Holdings) का मर्जर होने वाला है। इस मर्जर प्रॉसेस को एक साल के भीतर पूरा करने का टारगेट रखा गया है।
बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने दी मर्जर का हरी झंडी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने हाल ही में आईडीएफसी लिमिटेड और आईडीएफसी फाइनेंशियल होल्डिंग्स के मर्जर को अपनी मंजूरी दे दी है। इसकी मर्जर की जानकारी शेयर बाजार को भी दे दी गई है। बता दें कि IDFC Bank और IDFC Ltd का मर्जर प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर में दूसरा बड़ा मर्जर होगा।
अमिताभ बच्चन हैं IDFC First Bank के ब्रैंड एम्बेसडर
बता दें कि बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन IDFC First Bank के ब्रैंड एम्बेसडर हैं। इस मर्जर के बाद आईडीएफसी लिमिटेड (IDFC Ltd) के शेयरधारकों को 10 रुपए की फेस वैल्यू वाले उनके हर 100 शेयर के बदले आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) के 155 शेयर दिए जाएंगे। हालांकि, अभी इस मर्जर को पूरा होने में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, सेबी , और कॉम्पटीशन कमीशन ऑफ इंडिया की मंजूरी लेनी होगी।
मर्जर का असर IDFC के शेयरों पर भी दिखा
बता दें कि IDFC First Bank में IDFC की 40 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इस मर्जर की खबर का असर दोनों कंपनियों के शेयरों पर भी देखने को मिल रहा है। मंगलवार को IDFC First Bank के स्टॉक में गिरावट देखने को मिली और ये 3.29 फीसदी टूटकर 78.65 रुपये पर बंद हुआ। वहीं, इसके उलट IDFC Ltd के शेयर 1.92 प्रतिशत की बढ़त के साथ 111.20 रुपए के स्तर पर बंद हुआ।
ये भी देखें :
HDFC से लिया है लोन या करवाई है FD, जानें 1 जुलाई से आप पर क्या पड़ेगा असर