दिल्ली की पॉलिटिक्स: AAP विधायकों पर 'डोरे डालने' के आरोपों के बीच बोले सिसोदिया-इतना असुरक्षित PM नहीं देखा
Aug 26 2022, 07:02 AM ISTनई एक्साइज पॉलिसी(अब कैंसल) में कथित घोटाले की सीबीआई जांच के बाद से दिल्ली की पॉलिटिक्स में बवाल मचा हुआ है। AAP का आरोप है कि भाजपा ने 'ऑपरेशन लोटस' के जरिये दिल्ली की सरकार को गिराने की साजिश रची। 25 अगस्त को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधायक दल की बैठक बुलाई थी।