मुंबई में बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) के ड्रग्स केस (Mumbai Drugs Case) में पकड़े जाने के बाद एनसीबी (NCB) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) विवादों में हैं। वे इस मामले की जांच कर रहे हैं। मंगलवार को वे दिल्ली पहुंचे। यहां उन्हें एनसीबी के डीजी से मुलाकात करनी है। वानखेड़े ने कहा है कि मुझे तलब नहीं किया गया है। मेरे ऊपर लगे सभी आरोप निराधार हैं।
आर्यन खान ड्रग्स केस में एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर करोड़ों रुपए लेने के अरोप लगे थे। हालांकि, वानखेड़े ने मुंबई पुलिस कमिश्नर को लेटर लिखकर अपनी सफाई दी है। उन्होंने चिट्ठी में लिखा- मुझे झूठे केस में फंसाने की साजिश रची जा रही है।
ड्रग्स केस में शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान फिलहाल आर्थर रोड जेल में बंद है। उनकी जमानत याचिका पर अगली सुनवाई 26 अक्टूबर को होग। इसी बीच केस में एक नया ट्विस्ट आ गया है। दरअसल, NCB के गवाह ने इस केस में चौंकाने वाले खुलासा किया है।
क्रूज ड्रग्स केस आर्यन खान जेल में बंद है। इसी बीच खबर है कि NCB ने आर्यन और उनके दोस्तों को लेकर नया दावा किया है। एजेंसी की मानें तो जांच में यह बात सामने आई है कि ये सभी ड्रग्स से जुड़े लेन-देन के लिए डार्कनेट के इस्तेमाल कर रहे थे।
क्रूज ड्रग्स पार्टी (Drugs Party Case) मामले में जेल में बंद शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन (Aryan Khan) की जमानत अर्जी एक बार फिर खारिज हो गई है। मुंबई के स्पेशल NDPS कोर्ट ने आर्यन समेत अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमीचा को जमानत देने से इनकार कर दिया है।
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को कोर्ट ने फिलहाल जमानत नहीं दी है। अब इस केस में एक नया पेंच सामने आया है। रिपोर्ट्स की मानें तो एनसीबी को संदेह है कि क्रूज पर जो ड्रग्स आया था, वह क्रिप्टो करेंसी के जरिए खरीदा गया था। अब इस एंगल पर भी पूछताछ होगी।