कंगना रनोट ने ठुकरा दिए थे 6 आइटम नंबर, इस वजह ने उन्हें अंदर से झकझोर दिया था
Feb 19 2023, 06:54 PM ISTकंगना रनोट ने अब तक करीब 36 फिल्मों में काम किया है, लेकिन उन्होंने कभी किसी आइटम नंबर में काम नहीं किया है। खुद कंगना ने इसके पीछे की वजह एक टीवी शो पर बताई थी, जिसमें वे दीपिका पादुकोण और परिणीति चोपड़ा के साथ पहुंची थीं।