गांवों की महिलाओं ने देश के बैंकों में जमा कर रखा है सबसे अधिक पैसा, RBI और SBI की दिलचस्प रिपोर्ट यही कहती है
Jun 30 2022, 10:03 AM ISTरिजर्व बैंक आफ इंडिया(RBI) और स्टेट बैंक आफ इंडिया(SBI) ने फाइनेंसियल ईयर-20, 21 और 22 की एक रिपोर्ट जारी की है। इसके अनुसार, गांवों की महिलाओं ने बैंकों में सबसे अधिक पैसा जमा कर रखा है। 2020 में यह प्रतिशत 37 था, जबकि 21 में 24 प्रतिशत और 22 में बढ़कर 66 प्रतिशत हो गया है। नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे-5 (2019-21) की रिपोर्ट से खुलासा हुआ था कि वहीं, ग्रामीण इलाके में 77.4% महिलाओं के पास बैंक अकाउंट है।