PM Modi in Kashi: मोदी काशी क्या गए twitter पर ट्रेंड पकड़ गया Burnol शब्द, लोगों ने लिखा-प्रॉडक्शन तेज कर दो
Dec 13 2021, 03:32 PM ISTप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी (Varansi) में हैं। उनके कई ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें वे शिव की भक्ति में डूबे दिखाई दे रहे हैं। 'हिंदू और हिंदुत्व' की प्रतीक इन तस्वीरों के बाद twitter पर 'Burnol' शब्द ट्रेंड पकड़ गया है। जानिए क्यों?