JRD Tata birthday: भारत के पहले कमर्शियल पायलट और Air India के पहले चेयरमैन के बारे में जानिए दिलचस्प किस्से
Jul 29 2022, 05:03 PM ISTबिजनेस डेस्क.जहांगीर आरडी टाटा, जिसे व्यापक रूप से जेआरडी टाटा (JRD Tata) के नाम से जाना जाता है, का जन्म 29 जुलाई, 1904 को पेरिस के एक पारसी परिवार में हुआ, कई क्षेत्रों में भारत के लिए पहला कदम उठाने वाले पहले व्यक्ति बने। टाटा समूह के नेता होने के अलावा, व्यक्ति ने विमानन जैसे कई क्षेत्रों में अपनी सीमाओं को आगे बढ़ाया और अंत में भारतीय विमानन उद्योग के अग्रणी के रूप में पहचाना जाने लगा। उनके नेतृत्व में टाटा समूह की संपत्ति 1939 में 620 मिलियन रुपये से बढ़कर 1990 में 1,00,000 मिलियन रुपये हो गई। आइए जानते हैं JRD Tata से जुड़े कुछ रोचक तथ्य के बारे में....