- Home
- Business
- Money News
- अधूरा रह गया 85 साल के रतन टाटा का प्यार, करना चाहते थे शादी पर 1 वाकये ने हमेशा के लिए कर दिया दूर
अधूरा रह गया 85 साल के रतन टाटा का प्यार, करना चाहते थे शादी पर 1 वाकये ने हमेशा के लिए कर दिया दूर
- FB
- TW
- Linkdin
एक दर्द, जो जिंदगीभर रहेगा :
रतन टाटा ने खुद एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी बातें की थीं। इस दौरान उन्होंने बताया था कि उम्र के इस पड़ाव पर उन्हें एक दर्द है, जिसका मलाल उन्हें जिंदगी भर रहेगा। टाटा ने कहा था- आप नहीं जानते कि अकेले रहना कैसा होता है? जब तक आप अकेले समय बिताने के लिए मजबूर नहीं होते तब तक इस बात का अहसास नहीं होता।
भले नहीं की शादी, लेकिन कभी प्यार में थे टाटा :
85 साल के रतन टाटा ने कहा था कि जब तक आप वाकई में बूढ़े नहीं हो जाते, तब तक किसी को भी बूढ़े होने का मन बिल्कुल भी नहीं करता। अपनी लव लाइफ के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था कि भले उनकी शादी नहीं हुई, लेकिन ऐसा नहीं है कि वो कभी प्यार में पड़े ही नहीं।
लॉस एंजिलिस में मिला था पहला प्यार :
रतन टाटा ने के मुताबिक, जब वो लॉस एंजलिस में थे तो एक आर्किटेक्चर फर्म में काम करते थे। इसी दौरान उनकी मुलाकात एक लड़की से हुई थी और वो उसे देखते ही दिल दे बैठे थे। उस लड़की के दिल में भी टाटा के लिए उतना ही प्यार था और दोनों ही शादी करना चाहते थे।
इस वजह से अधूरी रह गई मोहब्बत :
इस बीच रतन टाटा को अपनी बीमार दादी की देखभाल करने के लिए भारत लौटना पड़ा। रतन टाटा को लगा कि वो जिस लड़की को चाहते हैं, वो भी उनके प्यार में उनके साथ भारत चलने के लिए तैयार हो जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
इसलिए नहीं हो पाई टाटा की शादी :
दरअसल, जब रतन टाटा ने उस लड़की से भारत चलने के लिए कहा तो लड़की के मां-बाप ने अपनी बेटी को वहां भेजने से इसलिए इनकार कर दिया, क्योंकि उसी वक्त 1962 का भारत-चीन युद्ध शुरू हो गया। इसके बाद टाटा और उस लड़की का रिश्ता हमेशा-हमेशा के लिए टूट गया। बाद में उस लड़की ने अमेरिका में ही किसी और से शादी कर ली।
रतन टाटा ने बिजनेस पर किया फोकस
इसके बाद रतन टाटा ने कभी दोबारा प्यार को तलाशने की कोशिश नहीं की। शायद उन्हें महसूस हो चुका था कि अब वो फिर किसी से उतना प्यार नहीं कर पाएंगे। इसलिए उन्होंने अपना पूरा फोकस अपने पैतृक बिजनेस 'टाटा ग्रुप' को संवारने के लिए समर्पित कर दिया। रतन टाटा के नेतृत्व में टाटा समूह ने बहुत तरक्की की।
मैं नहीं चाहता था कि कोई मेरी वजह से खुद को बदले :
'ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे' को दिए एक इंटरव्यू में रतन टाटा ने कहा था कि इस वाकये के बाद भी उन्हें कई बार शादी के प्रपोजल मिले। लेकिन अपने काम में व्यस्त होने के चलते उन्होंने फिर शादी नहीं की। टाटा के मुताबिक, मैं उस वक्त या तो बॉम्बे हाउस (टाटा ग्रुप का हेडक्वार्टर) में रहता था या काम के सिलसिले में ट्रैवल करता रहता था। मैने इसलिए भी शादी नहीं की क्योंकि मैं नहीं चाहता था की मेरी वजह से कोई अपनी लाइफस्टाइल को बदले।
ये भी देखें :
बिजनेस की दुनिया के 12 दोस्त, कारोबार से ज्यादा दोस्ती के लिए मशहूर हैं ये 6 जोड़ियां