Note Exchange First Day: जानें क्यों 2000 का नोट बदलने पहले दिन बैंकों में नहीं दिखी अफरातफरी, अफसरों ने कही ये बात
May 23 2023, 02:16 PM IST2000 रुपए के नोट को चलन से बाहर करने के फैसले के बाद 23 मई से नोट बदलने की प्रॉसेस शुरू हो चुकी है। हालांकि, पहले दिन बैंकों के बाहर ज्यादा अफरातफरी नहीं है। आखिर क्यों इस बार नोटबंदी की तरह नहीं मची मारामारी, आइए जानते हैं।