चीन के हिंद प्रशांत क्षेत्र में बढ़ते प्रभाव को घेरने के लिए अमेरिका चतुष्कोणीय गठबंधन (QUAD) के तहत अपने साथियों- भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया को साथ लाना चाहता है। जापानी मीडिया के मुताबिक, इसी को लेकर चारों देशों के विदेश मंत्री अगले सप्ताह 6 अक्टूबर को जापान के टोक्यो शहर में वार्ता करेंगे। इस बैठक में हिंद प्रशांत क्षेत्र में शांति, सुरक्षा, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ाने के तरीकों पर बात होगी। अमेरिका इस गठबंधन में वियतनाम, साउथ कोरिया और न्यूजीलैंड को भी शामिल करना चाहता है। भारतीय विदेश मंत्रालय के मुताबिक, इस वार्ता से इतर विदेश मंत्री एस जयशंकर ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका के अपने समकक्ष के साथ द्विपक्षीय वार्ता में भी भाग लेंगे।