आंकड़ों के मुताबिक इस बार के विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा दागियों को टिकट आरजेडी ने दिया है, जिसके 41 प्रत्याशियों में से 30 (73 प्रतिशत) दागी है। इसी तरह बीजेपी के 29 में से 21 (72 प्रतिशत), लोजपा के 41 में से 24 (59 प्रतिशत) कांग्रेस के 21 में से 12 (57 प्रतिशत), जदयू के 35 में से 15 (43 प्रतिशत) और बसपा के 26 में से 8 (31 प्रतिशत) उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं, बात अगर ज्यादा गंभीर मामले के आरोपी प्रत्याशियों की बात करें तो आरजेडी के 22, लोजपा के 20, भाजपा के 13, कांग्रेस के 9, जदयू के 10 और बसपा के 5 प्रत्याशी हैं, जिनपर अति गंभीर मामले दर्ज हैं।