Karnataka Hijab Controversy : जनवरी के आखिरी हफ्ते में उडुपी जिले में एक स्कूल में हिजाब लगाकर पहुंची छात्राओं को स्कूल में प्रवेश देने से मना कर दिया गया था। इसके बाद से मामला तूल पकड़ गया। राज्य सरकार ने भी कहा कि स्कूल में ड्रेस कोड लागू है, जबकि हिजाब ड्रेस का हिस्सा नहीं है। उधर, मुस्लिम छात्राएं सरकार के इस जवाब पर विरोध प्रदर्शन में जुट गईं। छात्राओं का कहना है कि वे बिना हिजाब के स्कूलों में पुरुषों के बीच असहज महसूस करती हैं।