सार
आज (30 अगस्त, सोमवार) श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाएगा। जिस तरह हिंदू धर्म में हर त्योहार से जुड़ी कोई न कोई परंपरा होती है, उसी प्रकार जन्माष्टमी (Janmashtami 2021) से भी कई परंपराएं जुड़ी हैं, जैसे इस दिन भगवान को प्रसन्न करने के लिए उपवास रखा जाता है और रात में दही हांड़ी फोड़ी जाती है।
उज्जैन. जन्माष्टमी (Janmashtami 2021) उत्सव से कई परंपराएं जुड़ी हैं, जैसे इस दिन भगवान को प्रसन्न करने के लिए उपवास रखा जाता है और रात में दही हांड़ी फोड़ी जाती है। इन परंपराओं के पीछे धार्मिक और मनोवैज्ञानिक तथ्य छिपे हैं। इन तथ्यों का हमारे जीवन का गहरा जुड़ाव भी है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी से जानिए क्या है इस परंपराओं से जुड़ी कथा और मनोवैज्ञानिक पक्ष…
क्यों फोड़ते हैं दही हांडी?
- श्रीकृष्ण के माखन और दही चुराकर खाने और सभी को बांटने के पीछे लाइफ मैनेजमेंट के कई सूत्र छिपे हैं। माखन एक तरह से धन का प्रतीक है।
- जब हमारे पास आवश्यकता से अधिक धन हो जाता है तो उसे हम संचित करते हैं। जबकि होना ये चाहिए कि धन अधिक होने पर पहले उसका कुछ भाग जरूरतमंदों को दान करें।
- श्रीकृष्ण माखन चुराकर पहले अपने उन मित्रों को खिलाते थे जो निर्धन थे। श्रीकृष्ण कहते हैं कि यदि आपके पास कोई वस्तु आवश्यकता से अधिक है तो पहले उसका दान करो, बाद में उसका संचय करो।
- माखन और दही खाने से जुड़ा एक अन्य लाइफ मैनेजमेंट ये भी है कि बाल्यकाल में बच्चों को सही पोषण मिलना अति आवश्यक है। दूध, दही, माखन आदि चीजें खाने से बचपन से ही बच्चों का शरीर सुदृढ़ रहता है और वे आजीवन तंदुरुस्त बने रहते हैं।
क्यों करते हैं उपवास?
- अष्टमी तिथि को जया तिथि भी कहते हैं, यानी जीत दिलाने वाली तिथि। इस दिन उपवास के साथ भगवान की पूजा करने से सभी कामों में जीत मिलती है।
- अष्टमी तिथि के स्वामी शिव हैं और इस दिन भगवान विष्णु ने अवतार लिया। ये एक साथ दो प्रमुख देवताओं की पूजा का दिन है।
- निराहार या सिर्फ फलाहार पर रहने से शरीर की शुद्धि होती है, अन्न नहीं खाने से उपवास के दौरान सांसारिक विचार मन में नहीं आते हैं और मन भगवान में लगा रहता है।
- भगवान श्रीकृष्ण के ज्ञान को अपने जीवन में उतारना। कोई भी ज्ञान बिना खुद को शुद्ध किए पाना संभव नहीं है, इसलिए इस दिन ना केवल अन्न का त्याग करना चाहिए, बल्कि असत्य, भौतिक सुख और हिंसा जैसे भावों से भी परहेज करना चाहिए।
जन्माष्टमी के बारे में ये भी पढ़ें
Janmashtami पर करें ये आसान उपाय, दूर होगी हर चिंता और पूरी होगी हर कामना
Janmashtami 30 अगस्त को, जानिए कब से कब तक रहेगी अष्टमी तिथि, पूजा विधि और शुभ मुहूर्त
Janmashtami पर बन रहा है ग्रहों का दुर्लभ योग, स्मार्त और वैष्णव एक ही दिन मनाएंगे ये पर्व
30 अगस्त को Janmashtami पर करें राशि अनुसार ये आसान उपाय, आपकी हर इच्छा हो सकती है पूरी
भगवान श्रीकृष्ण को प्रिय है मोरपंख, इसके उपायों से दूर हो सकता है वास्तु दोष व अन्य परेशानियां
30 अगस्त को Janmashtami पर करें इन मंत्रों का जाप, हर इच्छा पूरी कर सकते हैं भगवान श्रीकृष्ण
30 अगस्त को सर्वार्थसिद्धि योग में मनाई जाएगी Janmashtami, वृष राशि में रहेगा चंद्रमा