सार

हमारे समाज में शकुन-अपशकुन से जुड़ी अनेकों मान्यताएं हैं। इनमें से कुछ मान्यताओं के पीछे वैज्ञानिक तो कुछ के पीछे मनोवैज्ञानिक तथ्य छिप होते हैं। जबकि कुछ मान्यताएं केवल भ्रांति होती हैं।

उज्जैन. आज हम आपको पशु-पक्षियों से संबंधित कुछ संकेत व शकुन-अपशकुन के बारे में बता रहे हैं। शकुन शास्त्र के अनुसार जानिए कहीं जाते समय यदि इनमें से कोई पशु या पक्षी नजर आए तो इसका क्या मतलब हो सकता है-

चील
चील का संबंध मृत परिजनों से होता है। इसलिए अगर आपको अचानक और लगातार चील या इसकी तस्वीर दिखने लगे, तो समझें कि आपके पूर्वजों का आशीर्वाद आपके साथ है।

सांप
अगर आपको लगातार सपने में या आसपास सांप दिखने लगे तो इसका मतलब है जल्दी ही आप पर कोई मुसीबत आ सकती है या आपके साथ कुछ बुरा सकता है। इसलिए जो भी करें, सोच-समझकर करें।

बाज
अगर आपको आए दिन रास्ते में बाज या उसका चित्र नजर आए तो ये शुभ संकेत है। इसका मतलब ये हो सकता है कि जल्दी ही आपकी लाइफ में कुछ सकारात्मक परिवर्तन हो सकता है।

कौआ
कौए मृत शरीर के आसपास अधिक दिखते हैं, इसलिए इनका दिखना अशुभ संकेत माना जाता है। बहुत सारे कौए एक साथ दिखे तो जल्दी ही आप किसी मुसीबत में फंस सकते हैं।

उल्लू
उल्लू का बार-बार दिखना महज संयोग नहीं है। ये धन लाभ से संबंधित संकेत हो सकता है। इसका मतलब है कि जल्दी ही लंबे समय से रूका हुआ पैसा आपको मिल सकता है।

तोता
अगर बार-बार तोता दिखे तो ये काम में सफलता मिलने का संकेत है। अगर आप कोई नया काम शुरू करने जा रहे हैं समझ लीजिए आपको उसमें सफलता मिल सकती है।

गिरगिट
रास्ते में बार-बार गिरगिट दिखे तो ये काम में रुकावट आने का संकेत है। आपका कोई बनता काम अटक सकता है या फिर पैसा मिलने में देरी हो सकती है। काम को टालें नहीं।