सार
कुछ लोग बहुत नकारात्मक होते हैं यानी उन्हें काम में असफलता ही नजर आती है। ऐसे लोगों से हमेशा बचकर रहना चाहिए। हमारे आस-पास ऐसे बहुत से लोग होते हैं जो हमारी मेहनत और काबिलियत से जलते हैं या फिर ठीक से आंकलन नहीं कर पाते।
उज्जैन. हमारा हर प्रयास कुछ लोगों को निगेटिव ही लगते हैं। अगर हम ऐसे लोगों की बातों पर ध्यान देंगे तो कभी सफल नहीं पाएंगे। Asianetnews Hindi Life Management सीरीज चला रहा है। इस सीरीज के अंतर्गत आज हम आपको ऐसा प्रसंग बता रहे हैं जिसका सार यही है हमें लोगों की निगेटिव बातों पर ध्यान न देकर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहना चाहिए।
जब एक बहरा आदमी चढ़ गया पहाड़ पर
एक बार एक गांव में पहाड़ पर चढ़ने की प्रतियोगिता हुई। पहाड़ की चढ़ाई सीधी थी, इसलिए उस पर चढ़ना आसान नहीं था, लेकिन फिर भी बहुत से लोगों ने उस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। गांव में प्रतियोगिता को देखने वालों की भीड़ जमा हो गई। हर तरफ शोर ही शोर था। प्रतियोगियों ने चढ़ना शुरू किया, लेकिन सीधे पहाड़ को देखकर भीड़ में एकत्र हुए किसी भी आदमी को ये यकीन नहीं हुआ कि कोई भी व्यक्ति ऊपर तक पहुंच पाएगा।
हर तरफ यही सुनाई दे रहा था, अरे ये बहुत कठिन है। ये लोग कभी भी सीधे पहाड़ पर नहीं चढ़ पाएंगे। जो भी आदमी कोशिश करता, वो थोड़ा ऊपर जाकर नीचे गिर जाता। कुछ लोगों ने गिरने के बाद दो से तीन बार प्रयास और किए, लेकिन भीड़ की नकारात्मक बातें सुनने के बाद उनके भी हौसले पस्त हो गए और उन्होंने हार मान ली। बहुत देर तक ऐसा ही चलता रहा। लगभग सभी लोग हताश हो चुके थे।
लेकिन उन्हीं लोगों के बीच एक प्रतियोगी था, जो बार बार गिरने पर भी उसी जोश के साथ ऊपर पहाड़ पर चढ़ने में लगा हुआ था। वो लगातार ऊपर की ओर बढ़ता रहा और अंततः वो सीधे पहाड़ के ऊपर पहुंच गया और प्रतियोगिता का विजेता बना। ये देखकर लोगों के आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा।
उसकी जीत पर सभी को बड़ा आश्चर्य हुआ। सभी लोग उसे घेर कर खड़े हो गए और पूछने लगे, तुमने ये असंभव काम कैसे कर दिखाया? ज़रा हमें भी तो बताओ कि तुमने ये विजय कैसे प्राप्त की? तभी पीछे से एक आवाज आई, अरे उससे क्या पूछते हो ? वो तो बहरा है।
लाइफ मैनेजमेंट
कई बार हम लोगों की नकारात्मक बातें सुनकर अपनी काबलियत पर भी संदेह करने लग जाते हैं। इस कारण जीती हुई बाजी भी हार जाते हैं. याद रखें कि जीवन में नकारात्मक बातें करने वाले बहुत लोग मिलेंगे, उनकी बातों पर ध्यान न दें और खुद पर यकीन रखें। आज नहीं तो कल सफलता आपके हाथ जरूर आएगी।
ये खबरें भी पढ़ें...
Life Management: घर को जलता देख पिता घबरा गए, तभी बेटे ने आकर ऐसी बात कही कि उनकी चिंता दूर हो गई
Life Management: राजा ने बच्ची को भोजन दिया, उसमें एक रत्न भी था, बच्ची की मां ने उसे देखा तो क्या किया?
Life Management: 6 अंधे हाथी देखने गए, किसी ने कहा हाथी नली जैसा होता है, किसी ने खंबे जैसा बताया…फिर क्या हुआ
Life Management: गुब्बारों पर नाम लिखकर कमरे में रखा गया, सभी को अपने नाम का गुब्बारा ढूंढना था…क्या ऐसा हुआ?
Life Management: चित्रकार ने पेंटिंग पर लिखा-इसमें कोई गलती हो तो बताएं…शाम को उसने पेंटिंग देखी तो दंग रह गया