सार

हिंदू धर्म में लाइफ मैनेजमेंट से जुड़े कई ग्रंथ लिखे गए हैं जो हमें जीवन जीने का सही तरीका बताते हैं। इन लाइफ मैनेजमेंट के सूत्रों को अगर जीवन में आत्मसात कर लिया जाए तो अनेक परेशानियों से बचा जा सकता है।

उज्जैन. धर्म ग्रंथों के इन लाइफ मैनेजमेंट सूत्रों में आर्थिक प्रबंधन यानी पैसों से जुड़ी कई टिप्स भी बताई गई हैं जैसे हमें पैसा कैसे कमाना चाहिए, पैसा कमाने के बाद कैसे उसकी सुरक्षा और कहां उसका निवेश करना चाहिए। साथ ही धन का उपयोग कब और कैसे करना चाहिए। ऐसी ही एक नीति में 5 ऐसे कामों के बारे में भी बताया गया है, जिन्हें करने से धन का नाश हो जाता है यानी अगर कोई व्यक्ति इन 5 बातों का ध्यान न रखे तो मालामाल होने पर भी वो कंगाल हो सकता है। आगे जानिए उन 5 बातों के बारे में…

बिना सोचे-समझे खर्च न करें
कुछ लोग बिना सोचे-विचार पैसा खर्च करते हैं जबकि उनके पास ज्यादा धन भी नहीं होता लेकिन दिखावा करने के लिए वे ऐसा करते हैं। ऐसे लोग धीरे-धीरे निर्धन यानी गरीब हो जाते हैं क्योंकि अपनी इनकम के हिसाब से ही खर्च करना चाहिए नहीं बजट बिगड़ने से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। कम आय होने पर भी यदि आप अधिक खर्च करेंगे तो एक दिन आप सड़क पर आ जाएंगे।

धन का ध्यान न रखना
कुछ लोगों के पास इतना पैसा होता है कि उन्हें याद ही नहीं रहता कि उन्होंने किसे कितना पैसा उधार दे रखा है या कहां कितना पैसा इन्वेस्टमेंट किया हुआ है। ऐसे लोग लापरवाही के चलते लिखा-पढ़ी भी नहीं करते, जिसके चलते कई बार इनका पैसा डूब जाता है। ऐसे लोगों का पैसा भी जल्दी ही नष्ट हो जाता है और जरूरत पड़ने पर काम नहीं आता।

गलत तरीके से पैसा कमाना
अगर आप भी गलत तरीके यानी गैरकानूनी तरीके से पैसा कमाते हैं तो ऐसा पैसा किसी काम का नहीं होता। आज नहीं तो कल वो नष्ट हो ही जाता है और साथ ही आपके घर-परिवार की शांति भी ले जाता है। ऐसे परिवार में अक्सर बच्चे गलत रास्ते पर चल पड़ते हैं और भविष्य में इसके बुरे परिणाम भुगतने पड़ते हैं।

बहुत अधिक दान करना
हर धर्म में दान करना जरूरी माना गया है लेकिन दान उस स्थिति में करना चाहिए जब आपके पास अतिरिक्त पैसा हो। परिवार वालों की बुनियादी जरूरतों को दरकिनार कर किया गया दान एक दिन व्यक्ति को रास्ते पर ले आता है। इस वजह से धन तो नष्ट हो जाता ही है कि अच्छे-भले परिवार को भी इसके बुरे परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। इसलिए दान करने से पहले अच्छी तरह से मंथन अवश्य करें।

लोगों से धन छिपाकर रखना
धन का संग्रह करना अच्छी बात है, लेकिन कुछ लोग इसके बारे में किसी को नहीं बताते और उनकी मृत्यु के बाद उस धन का कोई वारिस भी नहीं बचता। ऐसी स्थिति में वो धन नष्ट हो जाता है। इसलिए अगर आप धन का संग्रह कर रहे हैं तो किसी न किसी को इसके बारे में जरूर बताएं।


ये भी पढ़ें-

Hariyali Amavasya 2022 Date: कब मनाया जाएगा हरियाली अमावस्या पर्व, जानिए इस दिन कौन-कौन से शुभ योग बनेंगे?

शनि-सूर्य के आमने-सामने होने से बना अशुभ योग, देश-दुनिया में मचेगी उथल-पुथल, ये 3 उपाय बचा सकते हैं आपको

Kamika Ekadashi 2022: कामिका एकादशी व्रत से मिलते हैं शुभ फल, इस बार कब किया जाएगा? जानिए तारीख और महत्व