सार

Mahakal Lok: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 11 अक्टूबर, मंगलवार को उज्जैन में बने महाकाल लोक का लोकार्पण किया। इसके पहले उन्होंने बाबा महाकाल की पूजा की और गर्भगृह में बैठकर मंत्रों का जाप भी किया। 
 

उज्जैन. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 11 अक्टूबर, मंगलवार को उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन के बाद महाकाल लोक (Mahakal Lok) का लोकार्पण किया। तय कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री उज्जैन पहुंचें। पहले भगवान महाकाल की पूजा की और महाकाल लोक लोकार्पण के बाद अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल हुए।

सीएम के साथ मोदी निहारेंगे महाकाल लोक की खुबसूरती
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे ही महाकाल मंदिर पहुचें। यहां उनकी अगवानी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने की। पीए ने महाकाल लोक में कमल सरोवर, 108 स्तंभ, 950 मीटर का नंदी द्वार से बड़ा गणेश तक का महाकाल पथ आदि देखा। यहीं पर स्थानीय और अन्य प्रदेशों के कलाकार अपने-अपने लोक नृत्यों की प्रस्तुति भी दी। इसके बाद मोदी रुद्र सागर पहुंचकर वहां की भव्यता को निहारा।

नाईट गार्डन होगा खास आकर्षण 
महाकाल लोक में नाईट गार्डन भी बनाया गया है जो यहां का सबसे बड़ा आकर्षण हैं। पीएम मोदी रुद्र सागर को देखने के बाद विजिटर फैसिलिटी सेंटर पहुचें। इस स्थान को ऐसा डिजाइन किया गया है कि यहां रात में दिन का अहसास होगा, इसलिए इसे नाइट गार्डन का नाम दिया गया है। इसके बाद पीएम भैरव मंडपम होते हुए नंदी द्वार लौटें,जहां से वे सीधा जनसभा के लिए रवाना हुए।

ये भी पढ़ें-

Mahakal Lok Pics: देखें उज्जैन के महाकाल लोक की 10 लेटेस्ट तस्वीरें…


Mahakal Lok Live: दोपहर 3 बजे से शुरू होगा महाकाल लोक का सीधा प्रसारण, इस लिंक पर क्लिक कर देख सकेंगे

Mahakal Lok: कितने सालों में बना महाकाल लोक, कितना खर्च आया? जानें वो सब कुछ जो आप जानना चाहते हैं