Honda, Yamaha और Bajaj Pulsar में से कोई भी बाइक ले आएं घर, देखें Feature, Specification और कीमत

Pulsar F250 (बजाज पल्सर एफ250) एक सेमी-फेयर्ड स्ट्रीट रेसर बाइक है। जिसका भारतीय बाजार में होंडा, यामाहा से मुकाबला होगा। देखें इन कंपनियों के नए मॉडल के Feature, Specification और कीमत
 

Contributor Asianet | Published : Nov 16, 2021 7:48 AM IST / Updated: Nov 16 2021, 01:29 PM IST

ऑटो डेस्क। देश में इलेक्ट्रिक वाहनों का बाजार बढ़ रहा है, लेकिन हैवी बाइक के लिए आज भी दीवानगी वही है। इस खबर में हम आपको अलग-अलग बाइक की जानकारी दे रहे हैं। जिनकी रेंज 1 लाख 40 हजार से शुरु होकर 1लाख 70 हजार तक हैं। बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने अभी कुछ दिनों पहले ही अपनी Bajaj Pulsar 250 (बजाज पल्सर 250) सीरीज को लॉन्च किया है।  Pulsar F250 (बजाज पल्सर एफ250) एक सेमी-फेयर्ड स्ट्रीट रेसर बाइक है। जिसका भारतीय बाजार में होंडा, यामाहा से मुकाबला होगा। 

Honda CB150X
Honda CB150X Unveiled। होंडा ने 2021 में चल रहे Gaikindo Indonesia International Auto Show (GIIAS) में नई CB150X स्पोर्टी एडवेंचर बाइकर मोटरसाइकिल लॉन्च की है।  नई Honda CB150X की कीमत लगभग ₹1.67 लाख से शुरू होती है। CB150X में एक लंबी विंडस्क्रीन, चौड़े हैंडलबार और सिंगल-पीस सीट के साथ शानदार बॉडी डिज़ाइन दी गई है। नई CB150X का फ्यूल टैंक CB200X की तुलना में ज्यादा हैवी दिखाई देता है। इसमें ऐंगुलर बॉडी पैनल का यूज किया गया है। ये बाइक  लड़ाकू विमान की तरह नजर आती है। इस लुक की वजह से इसे अटेकिंग बाइक भी कह सकते हैं। इंजन की सेफ्टी के लिए इसके नीचे एक मजबूत  बैश प्लेट भी दी गई है।

Honda CB150X धांसू बाइक का इंजन भी है बहुत दमदार
Honda CB150X में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया गया है। ये बाइक में सभी जरुरी इंफोर्मेंशन को स्पोर्ट करता है। इस धांसू बाइक का इंजन भी बहुत दमदार दिया गया है। इसमें 149cc, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, इसे 9,000rpm पर 16.5bhp की अधिकतम शक्ति और 7,000rpm पर 13.8Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन सिक्स-स्पीड कॉन्स्टेंट मेश ट्रांसमिशन के साथ आता है।

Honda CB150X KR कीमत लगभग ₹1.67 लाख से शुरू
CB200X से कंपेयर करें तो CB150X की हाइट 805 मिमी से थोड़ी कम है । CB200X में सीट की हाइट 817 मिमी है। इसमें समग्र ग्राउंड क्लीयरेंस 181 मिमी प्लस है । इसके अलावा, CB150R में देखे गए समान 17-इंच मल्टी-स्पोक एलॉय को बेबी एडवेंचर टूरर पर अटैच किया गया है। गाड़ी को मौके पर रोकने के लिए आगे-पीछे के दोनों टायरों पर सिंगल डिस्क ब्रेक दिया गया है। नई Honda CB150X की कीमत लगभग ₹1.67 लाख से शुरू होती है।

Yamaha YZF-R15 V4
यामाहा मोटर इंडिया ने दिवाली सीजन में न्यू-जेनरेशन YZF-R15 V4 मोटरसाइकिल लॉन्च की थी, वहीं अब इस हैवी बाइक की कीमतों में 3 हजार का इजाफा कर दिया गया है।  नई Yamaha YZF-R15 V4 मोटरसाइकिल को 1.70 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है।  न्यू-जेनरेशन YZF-R15 V4 बाइक स्पोर्ट्स बाइक की फोर्थ जनरेशन का मॉडल है। यामाहा ने इसके दो वेरिएंट्स स्टैंडर्ड और हाई-स्पेक M में बाजार में पेश किए है। 

Yamaha YZF-R15 V4
न्यू-जेनरेशन YZF-R15 V4 मोटरसाइकिल में 155 cc, 4-स्ट्रोक, लिक्विड-कूल्ड, SOHC, 4-वाल्व इंजन दिया गया है। यह इंजन 10,000 rpm पर मैक्सिमम 18.4 PS का पावर और 7,500 rpm पर 14.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Yamaha R15 V4 बाइक YZF-R7 से प्रेरित है। बाइक के फ्रंट में बड़े बदलाव किए गए हैं। इसका लुक सामने से देखने पर काफी बड़ा दिखाई देता है।  न्यू-जेनरेशन R15 को एक नई रेंज-टॉपिंग M ट्रिम भी दिया गया है। इस बाइक में स्टैंडर्ड वेरिएंट की तुलना में ज्यादा फीचर्स मिलते हैं। इसमें अपसाइड डाउन फ्रंट फोर्क, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यामाहा मोटरसाइकिल कनेक्ट और गियर शिफ्ट इंडिकेटर के साथ YZF-R1 से प्रेरित एक नया एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ट्रैक एंड स्ट्रीट मोड दिया गया है। 

Yamaha YZF-R15 V4 महंगी बाइक के दमदार फीचर्स दिए गए
नई R15 V4 को पांच कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसमें फर्स्ट-इन-क्लास फीचर्स ऐड किए गए हैं। नई मोटरसाइकिल में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS) के साथ-साथ क्विक शिफ्टर सहित कई अपडेट्ड फीचर्स शामिल किए गए हैं। ये फीचर्स ज्यादातर मंहगी बाइक में दिए जाते हैं। इसमें अपसाइड डाउन फ्रंट फोर्क, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यामाहा मोटरसाइकिल कनेक्ट और गियर शिफ्ट इंडिकेटर के साथ YZF-R1 से प्रेरित एक नया एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ट्रैक एंड स्ट्रीट मोड दिया गया है। यामाहा की इस बाइक केवाईबी गोल्ड एनोडाइज्ड फोर्क्स और केवाईबी मोनोशॉक का फीचर दिया गया है। ये फीचर पुरानी बाइक में भी दिया गया था। नई बाइक में एक नई 3.5-इंच TFT स्क्रीन दी गई है, जो पिछले मॉडल पर मिली गोल LCD की जगह दी गई है। बाइक में सेफ्टी फीचर्स में Four ride modes, lean angle sensitive traction control के साथ-साथ स्लाइड और व्हीली कंट्रोल शामिल हैं। बाइक को दो कलर ऑप्शन- लीजेंड ब्लू और मिडनाइट ब्लैक में पेश किया गया है। 

New Bajaj Pulsar 250 
 Bajaj Auto ने इस दिवाली Pulsar के दो वैरिएंट Pulsar N250 और Pulsar F250 लॉन्च किए हैं। New Bajaj Pulsar 250 को डीलरशिप स्टोर पर बुक किया जा सकता है। इस शानदार बाइक को बुक करने के लिए अधिकृत शोरूम (authorized showroom) में 1,000 से 5,000 रुपये तक का टोकन अमाउंट देकर बुक किया जा सकता है। इसकी ऑनलाइन बुकिंग अभी शुरू नहीं कि गई है। 
 
 न्यू Pulsar 250 को किया गया है रि-डिजाइन
Bajaj Auto ने अपनी नई Bajaj Pulsar 250 के दोनों मॉडल को एकदम नया लुक दिया है। इन बाइक्स को री-डिजाइन किया गया है। इस बाइक को बजाज ने नई ट्यूबलर फ्रेम चेसिस पर विकसित किया है। इसमें फ्रंट पर टेलीस्कोपिक सस्पेंशन फोर्क दिया गया है। वहीं रियर पर कंपनी ने नया मोनोशॉक सस्पेंशन यूनिट दिया गया है। 
 
दमदार इंजन बनाता है खास सवारी
Bajaj Pulsar 250,  DTS-i 4 स्ट्रोक ऑयल कूल्ड इंजनसे ऑपरेट होती है।  ये BS-6 के स्टेंडर्ड के सामान है। इसमें 24.5 PS की मैक्सिमम पावर और 21.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट होता है। इस बाइक में कंपनी ने 5-स्पीड ट्रांसमिशन मोड दिया है । इसमें सेमी डिजिटल मीटर दिया गया है । Bajaj Pulsar F250 की एक्स-शोरूम कीमत 1.40 लाख रुपये है

ये भी पढ़ें-
आ गई Repsol Honda Team Edition, नए मॉडल में किए गए बड़े बदलाव, देखें इसके शानदार फीचर
अब आ रहा New Maruti Celerio का CNG वेरिएंट, देखें इसके धांसू फीचर्स और दमदार इंजन
PQWL, GNWL, PNR, WL, RSWL रेलवे में इन शॉर्टफॉर्म का क्या है Meaning, देखें पूरी डिटेल
Renault Kiger कारों के इन 23 वेरिएंट्स की है जबरदस्त डिमांड, कीमत इतनी कम की आप भी कर देंगे बुक
ओला के सीईओ Bhavish Aggarwal ने क्यों कहा- अब रुलाओगे क्या, देखें कैसी रही Ola S1 की Ride

Share this article
click me!