Tata Tiago और Tigor CNG कारें लॉन्चिंग को तैयार, देखें कहां कर सकते हैं बुक

CNG वेरिएंट वाले Tata Tiago और Tigor  मॉडल्स को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। डीलरशिप स्तर पर इसकी प्री-बुकिंग की जा सकती है। इस कार को बुक करने के लिए 5000 से लेकर 10000 रुपये तक डिपॉजिट करने होंगे। कंपनी इस कार को कब लॉन्च करेगी इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है। 

ऑटो डेस्क। टाटा मोटर्स ने टाटा टियागो (Tata Tiago), टाटा टिगोर (Tata Tigor) सीएनजी की बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी ने डीलरशिप के जरिए प्री-बुकिंग शुरु की है। इन दोनों सीएनजी वेरिएंट कारों को 5000 से लेकर 10,000 रुपये तक में बुक किया जा सकता है। देश में विभिन्न शहरों और वैरिएंट के आधार पर इन कारों को बुक करने के लिए टोकन राशि जमा करना होगा। हालांकि, टाटा मोटर्स ने टाटा टियागो, टाटा टिगोर सीएनजी कारों की लॉन्चिंग के संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक ये कारें इस महीने में लॉन्च की जा  सकती हैं। इससे पहले कंपनी ने इसका टीजर वीडियो जारी किया था। 
Get ready for the game ChaNGer this 2022!

Coming Soon.#HappyNewYear #NewYear #Happy2022 pic.twitter.com/TTaYurEhBw

टेस्टिंग के दौरान किया गया स्पॉट
सीएनजी वेरिएंट वाले टियागो और टिगोर मॉडल्स को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है, बीते दिनों सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें भी वायरल हुई हैं। तस्वीरों में टेस्टिंग मॉडल पूरी तरह से कवर्ड नहीं किया गया है, इस पर 'On Test by ARAI' लिखा हुआ था। कंपनी इस कार को कब लॉन्च करेगी इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है। 

Latest Videos

फीचर्स में नहीं होगा बदलाव
सीएनजी वेरिएंट में पेश किए जाने वाले टियागो और टिगोर मॉडल में पेट्रोल इंजन की तरह ही फीचर्स दिए जाएंगे। टाटा मोटर्स पेट्रोल-डीजल के विकल्प पर तेजी से आगे बढ़ रही है। कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों पर भी फोकस कर रही है। बीते साल टाटा नेक्सन ईवी ने सफलता के नए झंडे गाड़े हैं। वहीं कंपनी नए सीएनजी वेरिएंट भी पेश कर रही है। 

 WagonR, Santro CNG से होगा मुकाबाला
टाटा टियागो सीएनजी मॉडल की टक्कर मारुति सुजुकी WagonR CNG, Hyundai Santro CNG जैसी कारों से होगी। वहीं टाटा की नई टिगोर सीएनजी कार को मारुति सुजुकी की आने वाली सेडान डिजायर सीएनजी और ह्यूंदै ऑरा सीएनजी कारों का मुकाबला करने के लिहाज से तैयार किया जाएगा। इस वजह से इसमें नए फीचर्स जोड़े जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें-
जल्द आ रही MERCEDES की VISION EQXX, ईंधन पर बिना एक पैसे खर्च किए देगी इतनी रेंज, कार की खूबियां कर देगी दंग
टोयोटा ने की सेल्‍फ ड्राइविंग ऑटो सॉफ्टवेयर की घोषणा, वॉस्‍सवैगन और मर्सिडीज को मिलेगी कड़ी टक्‍कर
हुवाई ला रहा Jetour X-1 ऑटोपायलट मोड कार, Huawei L3 टेक्नालॉजी से लैस होगी, देखें इसके
Ola ने दिसंबर 2021 में मात्र 111 एस 1, एस 1 प्रो स्कूटर किए डिलेवर, FADA ने किया बड़ा खुलासा

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM