Rolls-Royce ला रहा पहली इलेक्ट्रिक कार Spectre EV, लग्जरी इतनी की हटेंगी नहीं निगाहें, देखें कब होगी लॉन्च

स्पाई शॉट्स में  रोल्स-रॉयस स्पेक्टर एक  large coupe की डिजाइन से इंस्पायर नजर आ रही है। इसकी डिजाइन ब्रिटिश लक्जरी कार निर्माता के अन्य लोकप्रिय मॉडल व्रेथ (Wraith) से प्रेरित है। camouflage के जरिए देखा जा सकता है कि स्पेक्टर की विंडो Rolls-Royce कारों की तुलना में अधिक राउंड शेप लिए हुए है।

ऑटो डेस्क, Spectre is British luxury carmaker Rolls-Royce's first venture in to electric cars :  ब्रिटिश लग्जरी कार निर्माता Rolls-Royce's ने इलेक्ट्रिक कारों के प्रोडक्शन की तरफ कदम बढ़ाए हैं। कंपनी अपनी पॉलिसी में बड़ा बदलाव  करने जा रही है। रोल्स-रॉयस अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार स्पेक्टर की आधिकारिक लॉन्चिंग के लिए तैयार है। कंपनी का पहला venture स्पेक्टर ईवी (Spectre EV) का साल 2023 में प्रोडक्शन शुरु हो जाने की संभावना है। कंपनी अगले साल इसकी global debut कर सकती है।  रोल्स-रॉयस स्पेक्टर ईवी को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। सड़क पर कवर ( camouflage) की हुई स्पेक्टर ईवी की पिक्स पहली बार सोशल मीडिया पर शेयर की गईं हैं। 

Rolls-Royce's ने दिया बड़े बदलाव का संकेत
इस साल सितंबर में, लग्जरी कार निर्माता ने आधिकारिक तौर पर पहली इलेक्ट्रिक कार का प्रोडक्शन करने के अपने फैसले का ऐलान किया था। ये फैसला लगभग 115 वर्षीय ब्रिटिश ऑटोमोटिव दिग्गज के लिए रणनीति में एक बड़ा बदलाव का संकेत है। स्पेक्टर ईवी के साल 2023 में बाजार में उपलब्ध करा दी जाएगी।  

Latest Videos

लग्जरी फीचर्स से लैस होगी ईवी कार 
स्पाई शॉट्स में भी, रोल्स-रॉयस स्पेक्टर एक  large coupe की डिजाइन से इंस्पायर नजर आ रही है। इसकी डिजाइन ब्रिटिश लक्जरी कार निर्माता के अन्य लोकप्रिय मॉडल व्रेथ (Wraith) से प्रेरित है। camouflage के जरिए देखा जा सकता है कि स्पेक्टर की विंडो Rolls-Royce कारों की तुलना में अधिक राउंड शेप लिए हुए है। इसमें एलईडी डे-टाइम रनिंग (LED with LED daytime) लाइट्स के साथ हेडलाइट्स भी एलईडी में दी जाएंगी। इसमें सामने की तरफ बड़ी ग्रिल दी जाएगी। 

 दमदार बैटरी दिए जाने की संभावना
Rolls-Royce ने अभी तक Spectre के स्पेसिफिकेशन  के संबंध में कोई तकनीकी जानकारी शेयर नहीं की है। हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्पेक्टर ईवी डुअल इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ आ सकती है। Rolls-Royce की पहली इलेक्ट्रिक कार अधिकतम 600 हॉर्सपावर और 765 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगी।  स्पेक्टर के लिए रोल्स-रॉयस द्वारा उपयोग किए जाने वाले बैटरी पैक के संबंध में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। इससे कार की रेंज के बारे में अंदाजा नहीं लग पाया है। 

full electrification की दिशा में कदम बढ़ायेगी 
Rolls-Royce की इलेक्ट्रिक लग्जरी कार स्पेक्टर ईवी निश्चित तौर पर एक exclusive club में जगह बनायेगी। ये लग्जरी कारों को पसंद  करने वाले के बेड़े में शामिल की जाएगी ।कंपनी के एक अधिकारी  मुलर-ओटवोस ने कहा, "इस नए प्रोडक्ट के साथ हमने 2030 तक अपने पूरे प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के full electrification की दिशा में कदम बढ़ाएं हैं।  "तब तक, रोल्स-रॉयस किसी भी पेट्रोल या डीजल  इंजन को बनाने या बेचने के व्यवसाय में नहीं होगा। 

हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब रोल्स-रॉयस ने इलेक्ट्रिक कारों पर स्विच करने का इरादा दिखाया है। 2011 में रोल्स-रॉयस ने फैंटम (Phantom ) पर आधारित पहली electric concept  का प्रदर्शन किया था। 2016 में, रोल्स-रॉयस ने विज़न नेक्स्ट 100 (Vision Next 100) नाम के एक कॉन्सेप्ट कार का प्रदर्शन किया था, जो पूरी तरह से इलेक्ट्रिक थी और इसमें autonomous फीचर्स भी शामिल किए थे। 
ये भी पढ़ें-
TVS XL100 लोडिंग के साथ देता है शानदार सवारी, ऑफरोड भी मिलता है दमदार परफारमेंस, देखें फीचर और कीमत
Maruti Suzuki कारों की कीमत कम उस पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, 1 जनवरी से बढ़ जाएंगी कीमतें
Round up 2021 : इस साल हर एक मिनट 2 ईवी की हुई सेल, इस राज्य और इस कंपनी ने बनाया रिकॉर्ड
Hero की Electric-MTB साइकिल में मिलेगा बाइक की राइड का अहसास, देखें Hero F2i और Hero F3i के
ब्रिटिश कंपनी ने देश में लॉन्च किया ​​Electric Scooter Electa, दमदार ICE इंजन के साथ मिलेंगे लेटस्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts