Bihar Budget 2022: बिहार की आम जनता को बजट में मिले यह खास तोहफे, इन पांच प्‍वाइंट्स समझें

Bihar Budget 2022: इस बार बिहार का बजट (Bihar Budget 2022) करीब 2.37 लाख करोड़ रुपए का है। इसका मतलब है कि पिछले बजट (Bihar Budget)के मुकाबले इस बार के बजट में करीब 20 हजार करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 28, 2022 11:19 AM IST

Bihar Budget 2022: बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) में सोमवार को बजट (Bihar Budget 2022) पेश कर दिया गया है। प्रदेश के फाइनेंस मिनिस्‍टर तारकिशोर प्रसाद (Bihar Finance Minister Tarkishore Prasad) ने आम लोगों को कई तर‍ह की घोषणाओं का ऐलान किया है। जिनमें  बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में बजट को बढ़ाया गया है। वैसे इस बार बिहार का बजट करीब 2.37 लाख करोड़ रुपए का है। इसका मतलब है कि पिछले बजट के मुकाबले इस बार के बजट में करीब 20 हजार करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला है। आइए आपको भी पांच प्वाइंट्स में समझाने का प्रयास करते हैं कि बिहार बजट में आम लोगों के लिए किस तरह के ऐलान हुए हैं।

एग्रीकल्‍चर को मिला बड़ा बजट
बिहार के वित्‍त मंत्री ने बिहार के बजट में एग्रीकल्‍चर का विशेष रूप से ध्‍यान रखा है। एग्रीकल्‍चर पर बिहार बजट 2022 में 7712 करोड़ रुपए का ऐलान किया गया है। वहीं दूसरी ओर पशुपालन के लिए बजट में खास ध्‍यान रखा गया है। वहीं दूसरी ओर कृषि और कृषि से संबंधित सेक्‍टर के बजट में बढ़ोतरी की गई है। इसके अलावा इलेक्‍ट्रीसिटी, एजुकेशन, हेल्‍थ के बजट में भी इजाफा किया गया है।

Latest Videos

यह भी पढ़ें:- Bihar Budget 2022: केन्‍या के बराबर है बिहार की जीडीपी, वित्‍त मंत्री ने लगाया 2022-23 में कितना लगाया अनुमान

महिलाओं और युवाओं के लिए तोहफे
बजट में महिलाओं और युवाओं के लिए भी काफी कुछ ऐलान किया गया है। बजट में सरकार ने कहा है कि महिलाओं और बाल कल्याण के लिए 100 फीसदी प्रतिबद्ध है। महिला एवं बाल विकास और इसे संबंधित क्षेत्र के लिए सरकार ने  12375 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। वहीं दूसरी ओर युवाओं को भी राहत दी गई है। मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता के लिए 200 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। जबकि स्‍टूडेंट्स के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत 700 करोड़ रुपए की राशि ऐलान हुआ है। यूथ पॉवर को बढ़ावा देने के लिए 1.15 लाख करोड़ रुपए की राशि का प्रावधान किया गया है।

यह भी पढ़ें:- Bihar Budget 2022: यमन, जिम्बॉब्वे, अफगानिस्‍तान जैसे देशों की जीडीपी से ज्‍यादा है बिहार का बजट

ग्रामीण लोगों के लिए क्‍या दिया
बजट में ग्रामीण लोगों का भी विशेष ध्‍यान रखा गया है। हर घर नल जल के लिए एक हजार करोड़ रुपए से ज्‍यादा का प्रावधान किया गया है। जबकि नल जल का रख रखाव के लिए और गांव की सुविधा के लिए 847 करोड़ रुपए का बजट में  प्रावधान किया गया है। ग्रामीण संपर्क योजना तहत सरकार की ओर से 220 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है। क्‍लीन विलेज के लिए बिहार सरकार ने 89100 करोड़ की राशि का प्रावधान किया है। वहीं दूसरी ओर अर्बन एरिया के डेवलपमेंट के लिए फर्स्‍ट फेज में कई स्‍कीम के कुल 550 करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया है। जबकि सुलभ संपर्कता के लिए 450 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।

यह भी पढ़ें:- Bihar Budget 2022: दस साल पहले 80 हजार करोड़ रुपए भी नहीं था बिहार का बजट, जानिए इस बार हो सकता है कितना

प्रदेश की हेल्‍थ का भी रखा ध्‍यान
बजट में प्रदेश की हेल्‍थ का भी ध्‍यान रखा गया है। प्रदेश बीते दो सालों प्रदेश ने कोविड की मार सही है। बिहार सरकार ने इस बार बजट हेल्‍थ के लिए 16 हजार करोड़ रुपए से ज्‍यादा का प्रावधान किया है। वहीं दूसरी ओर कॉमन सोशल रजिस्ट्री पोर्टल विकसित करने का निर्णय जिसके लिए 500 करोड़ रुपए खर्च किए जा सकते हैं। इस बार वित्तीय वर्ष 2022-23 में बिहार बजट का साइज 2,37,691 करोड़ रुपए का देखने को मिला है, जो पिछले साल 2.18 लाख करोड़ रुपए का देाने को मिलना था।

यह भी पढ़ें:- Bihar Budget 2022: बजट सत्र के पहले दिन दिखा अजब-गजब नजारा, कोई विधायक हेलिकॉप्टर लेकर पहुंचा तो कोई पोस्टर

इथेनॉल प्रोडक्‍शन पर जोर
देश की वित्‍त मंत्री निर्मला सीतामरण ने इथेनॉल बेस्‍ड फ्यूल को बढ़ावा देने के लिए बड़ा ऐलान किया गया था। जिसमें कहा गया था अगर अक्‍टूबर से कोई भी नॉन ब्‍लेंडिड फ्यूल का यूज करेगा उन्‍हें 2 रुपए प्रत‍ि लीटर का ज्‍यादा भुगतान करना होगा। इसी को ध्‍यान रखते हुए प्रदेश सरकार ने बजट में 151 फैक्‍ट्रि‍यां लगाने का ऐलान किया है जो इथेनॉल का प्रोडक्‍शन करेंगी। टीकाकरण राज्य सरकार की प्राथमिकता है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में विकास दर 9.7 रहने की उम्मीद है। 2022-23 में एक लाख करोड़ रुपए ब्याज मुक्त कर्ज होगा।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट