आखिर स्वर सम्राज्ञी लता जी ने ताउम्र क्यों नहीं की शादी, एक इंरटव्यू में किया था चौंकाने वाला खुलासा

भारत रत्न से सम्मानित स्वर-कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) से जुड़े कुछ अनसुने किस्सों में एक उनकी शादी का किस्सा है। आपको जानकर हैरानी होगी कि पारिवारिक जिम्मेदारियों के चलते लता जी ने शादी नहीं करने का फैसला लिया. बता दें कि लता ही एकमात्र ऐसी जीवित शख्सियत हैं, जिनके नाम पर पुरस्कार दिए जाते हैं।
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 6, 2022 4:42 AM IST / Updated: Feb 06 2022, 10:35 AM IST

नई दिल्ली : स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का निधन हो गया है. भारत रत्‍न' से सम्‍मानित वेटरन गायिका ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्‍पताल में अंतिम सांस ली। वह 92 वर्ष की थीं। अपनी सुरीली आवाज से देश-दुनिया पर दशकों तक राज करने लता जी  के भारत ही नहीं विदेश में भी उनके करोड़ों फैन्स हैं, लता जी के फैन्स के जेहन में एक सवाल हमेशा आता है कि लता जी शादी क्यों नहीं की। उसके पीछे की क्या वजह है। आज हम आपको इस बारे में बताने जा रहे हैं कि लता जी ने ताउम्र शादी क्यों नहीं की.

आखिर क्यों नहीं की शादी
एक इंटरव्यू (interview) में लता जी (lata ji) ने बताया था कि जब वो 13 साल की थीं, तभी उनके सिर से पिता का साया उठ गया. ऐसे में घर के सभी सदस्यों की जिम्मेदारियां उनपर आ गईं थी, कई बार तो शादी करने का ख्याल भी आता तो उसपर अमल नहीं कर पातीं। उन्होंने बताया था कि मेरी बहन आशा ने 15-16 साल की उम्र में शादी कर ली थी, वैसे इसमें भाग्य का भी रोल होता है, मेरा मानना है कि जन्म, शादी और मौत की बात किसी को पता नहीं होती, शायद मेरे नसीब में शादी नहीं लिखी थी, ऐसा कहा जाता है कि लता जी परिवारिक जिम्मेदारियों के चलते बहुत कम उम्र में ही वे काम करने लगी थीं और वक्त कब निकल गया पता ही नहीं चला और  वे ताउम्र शादी नहीं कर पाईं। 

Latest Videos

इन अवॉर्ड से हो चुकी है सम्मानित
लता मंगेशकर को भारत के तीनों सर्वोच्च नागरिक सम्मान (भारत रत्न, पद्म भूषण और पद्म विभूषण) सहित तीन राष्ट्रीय और चार फिल्मफेयर पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। 1974 में लता मंगेशकर लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में परफॉर्म करने वाली पहली इंडियन बनी थीं। 

30 हजार से अधिक गाने गाए
स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) जन्म 28 सितंबर, 1929 को इंदौर में एक मध्यमवर्गीय मराठा परिवार में हुआ था, उनका नाम पहले हेमा था। हालांकि जन्म के पांच साल बाद माता-पिता ने इनका नाम 'लता' रख दिया। छह दशक से हिन्दुस्तान की आवाज  बनी हुई लताजी ने 36 से ज्यादा भाषाओं में करीब 30 हजार से ज्यादा गाने गाए हैं।

यह भी पढ़ें-  नहीं रही लीजेंड सिंगर Lata Mangeshkar, 92 की उम्र में ली आखिरी सांस, मोदी का ट्वीट इस खालीपन को नहीं भर सकते
Lata Mangeshkar की बचपन से लेकर जवानी तक की देखें अनदेखी तस्वीरें, जो बेशकीमती यादों से ह
 Puja Banerjee Birthday: 15 साल की उम्र में घर छोड़कर भाग गई थी पूजा बनर्जी, जानें कैसे पहुंची इस मुकाम तक

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
'10 दिन में इस्तीफा दे सीएम योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज
'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
अमित शाह ने किया घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर करने का वादा #Shorts