22 साल बाद आ रही सनी देओल की Gadar 2 के एक्शन सीक्वेंस में आखिर ऐसा क्या है, जो मच रहा इतना हंगामा

Published : Dec 04, 2022, 08:55 AM ISTUpdated : Dec 04, 2022, 09:08 AM IST
22 साल बाद आ रही सनी देओल की Gadar 2 के एक्शन सीक्वेंस में आखिर ऐसा क्या है, जो मच रहा इतना हंगामा

सार

सनी देओल की फिल्म गदर 2 को लेकर एक धांसू जानकराी सामने आई है। फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा ने फिल्म के एक्शन सीक्वेंस को लेकर खुलासा किया है। आपको बता दें कि ये फिल्म 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. 2001 में आई सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की फिल्म गदर एक प्रेम कथा (Gadar: Ek Prem Katha) का सीक्वल आ रहा है। 22 साल बाद डायरेक्टर अनिल शर्मा फिल्म का दूसरा पार्ट गदर 2 लेकर आ रहे है, जो इस साल नहीं बल्कि 2023 में रिलीज होगा। इसी बीच गदर 2 के सीक्वेंस को लेकर एक धांसू जानकारी सामने आ रही है। डायरेक्टर के बेटे उत्कर्ष शर्मा (Utkarsh Sharma) ने हाल ही में फिल्म से जुड़ी एक ऐसी जानकारी शेयर की है, जिसे सुनने के बाद किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं। उन्होंने गदर 2 के एक्शन सीक्वेंस के बारे में बताया कि फिल्म में ऐसे सीन्स हैं जिसे पहले कभी किसी ने नहीं देखें होंगे। 


उत्कर्ष शर्मा ने दी खास जानकारी
उत्कर्ष शर्मा ने गदर 2 को लेकर हाल ही में कुछ नए खुलासे किए हैं। उन्होंने फिल्म के एक्शन सीक्वेंस की ट्रेनिंग को लेकर भी बात की। उन्होंने बताया कि गदर को अभी भी उसके शानदार प्रदर्शन, बेहतरीन डायलॉग्स और गिल छू लेने वाले संगीत के लिए जाना है। इसके अलावा इसके एक्शन सीन्स आज भी दिमाग में खलबली मचा देते है। वहीं, उन्होंने बताया कि गदर 2 में भी ऐसे एक्शन सीक्वेंस होंगे, जिन्हें दर्शकों ने अबी तक कभी नहीं देखा होगा। उन्होंने बताया- इसी की तैयारी के लिए मैंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक्शन कोरियोग्राफर्स ने मुझे एक महीने तक ट्रेनिंग दी। मैंने एक महीने तक पार्कोर सीखा ताकि हर सीन परफेक्ट बन सके। मेरे लिए इस तरह की ट्रेनिंग लेना काफी शानदार रहा। 


सनी देओल के साथ काम करने का शेयर किया अनुभव
उत्कर्ष शर्मा ने गदर 2 में सनी देओल के साथ काम करने का अनुभव भी शेयर किया। उन्होंने बताया- सनी सर अपने आप में एक इंस्टीट्यूशन है। उनका टैलेंट, डेडीकेशन और अनुशासन के साथ वह एक शानदार इंसान भी है। उन्होंने बताया- एक बाल कलाकार के रूप में उनके साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने से लेकर अब उनके साथ काम करने तक, मैं कह सकता हूं कि वह अभी भी वही हैं, सपोर्टिव और केयर करने वाले हैं। मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे सनी सर के साथ पुराने दिनों को फिर से जीने का मौका मिला और उनके साथ काम करने की यादें हमेशा मेरे साथ रहेंगी। आपको बता दें कि ये फिल्म 15 अगस्त 2023 को रिलीज होगी।

 

ये भी पढ़ें
बॉलीवुड फिल्मों की ही रीमेक में ये 8 हिंदी मूवीज, सलमान-गोविंदा रहे HIT तो करीना-ऋतिक सुपर FLOP

FLOP अक्षय-सोनाक्षी सहित इन 7 को भी मोटी फीस मांगना पड़ा भारी, डिमांड पूरी करने बजाए फिल्म से हुए OUT

अगर एक्सीडेंट नहीं होता तो कुछ और ही था अमिताभ बच्चन की Coolie का क्लाइमैक्स, जानें क्यों किया बदलाव

सलमान खान का नाम लिए बिना पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने लिखा- तुम कायर हो, कुछ देर बाद डिलीट कर दी पोस्ट

फिल्मों में इन 10 CELEBS के पहने कपड़ों की कीमत उड़ा देगी होश, पर इनकी ड्रेस की लागत के आगे सब फेल

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office: रणवीर सिंह की फिल्म ने की ताबड़तोड़ कमाई, 5वें दिन किया इतना बिजनेस
धुरंधर 2-टॉक्सिक संग धमाल 4 रिलीज करने से घबराए अजय देवगन, पोस्टपोन कर बताई नई डेट