आधार कार्ड (Aadhaar Card) बेहद आसानी से कुछ स्टेप का पालन करके यूआईडीएआई वेबसाइट से आधार कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है। इसके लिए आपके पास रजिस्टडर्ड मोबाइल की भी जरुरत नहीं है। UIDAI कार्डधारकों को इसकी आधिकारिक वेबसाइट से आधार कार्ड डाउनलोड करने की अनुमति देता है।
बिजनेस डेस्क : भारत में कई सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड सबसे महत्वपूर्ण डॉक्यमेंट बन गया है। विभिन्न सरकारी और private agencies को अपनी सेवाएं देने के लिए एक फिजिकल कार्ड की जरुरत होती है। इसके साथ ही, कई राज्य की योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड डिटेल जमा करना जरुरी है। हालांकि, कई मौकों पर आपको इमरजेंसी में आधार कार्ड की जरुरत पड़ जाती है। आप सोचते रहते हैं कि इसके लिए वापस घर जाना होगा, लेकिन अच्छी खबर यह है कि आप कहीं भी बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के भी आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः- 2 रुपए से भी कम शेयर ने बनाया 71 लाख रुपए का मालिक, 5 साल में दिया 7000 फीसदी का छप्परफाड़ रिटर्न
रजिस्टडर्ड मोबाइल की जरुरत नहीं
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (Unique Identification Authority of India)यानि आधार कार्ड बेहद आसानी से कुछ स्टेप का पालन करके यूआईडीएआई वेबसाइट से आधार कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है। इसके लिए जरुरी नहीं कि आपके पास रजिस्टडर्ड मोबाइल की भी जरुरत नहीं है।
यह भी पढ़ेंः- अगर आपका पैन कार्ड हो जाए इनैक्टिव तो भुगतने पड़ सकते हैं यह 10 परिणाम
वेबसाइट से आधार कार्ड डाउनलोड का तरीका
1: यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करें।
2: "मेरा आधार" ( “My Aadhaar”) सेक्शन पर जाएं।
3: 'आदेश आधार पुनर्मुद्रण' (Order Aadhaar Reprint) ऑप्शन पर क्लिक करें।
4: निर्धारित स्थान पर अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें। आप 12 अंकों के आधार कार्ड नंबर के बजाय अपना 16 अंकों का वर्चुअल आइडेंटिफिकेशन नंबर (VID) भी सब्मिट कर सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः- एमजीएल ने सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में किया इजाफा, जानिए कितना हुआ इजाफा
5: स्क्रीन पर दिखाया गया सेफ्टी या कैप्चा कोड दर्ज करें।
6: यदि आप रजिस्टडर्ड मोबाइल नंबर-बेस्ड ओटीपी सत्यापन के बिना डाउनलोड करना चाहते हैं तो 'मेरा मोबाइल नंबर पंजीकृत नहीं है' (My Mobile number is not registered) ऑप्शन पर क्लिक करें।
7: अब आपको एक ऑप्शनल मोबाइल नंबर या गैर-पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
8: 'ओटीपी भेजें' (‘Send OTP) बटन पर क्लिक करें। आपके द्वारा पिछले स्टेप में दर्ज किए गए ऑप्शनल मोबाइल नंबर पर आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा।
यह भी पढ़ेंः- एलन मस्क के ट्विटर बोर्ड में शामिल होते ही उठने लगे सवाल, हरकतों और विवादों ने उठाए सवाल, कंपनी
9: अब आपको 'नियम और शर्त' (terms and condition) चेकबॉक्स को स्वीकार करना होगा।
10: 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें।
11: नए पेज पर, आपको 'पूर्वावलोकन आधार पत्र' (Preview Aadhaar Letter) विकल्प दिखाई देगा।
12: 'भुगतान करें' (Make payment) ऑप्शन पर क्लिक करें और ऑनलाइन भुगतान करें।
यह भी पढ़ेंः- वित्त वर्ष 22 में सरकार ने की जबरदस्त कमाई, 27 लाख करोड़ रुपए का किया टैक्स कलेक्शन
ऐसे ट्रेक करें आधार कार्ड
भुगतान करने के बाद आपको एक सेवा अनुरोध संख्या (Service Request Number) प्राप्त होगी, जिसका उपयोग आपके आवेदन की स्थिति को ट्रैक करने के लिए किया जा सकता है।
यह भी पढ़ेंः- सरकारी कंपनियां बिना जुर्माने के नॉन ऑपरेशनल कोल माइंस करेंगी सरेंडर, कैबिनेट ने दी वन-टाइम विंडो को मंजूरी