EPF Nominee बदलना है बेहद आसान, डिटेल में जानें तरीका

कई बार ऐसा होता है कि आप अपने ईपीएफ नॉमिनी को बदलना चाहते हैं। ऐसे में आप परेशान हो जाते हैं। कहां जाएं, किस लिंक पर क्लिक करें, कौन सा सही ऑप्शन होगा वगैरह-वगैरह। अब घबराइये नहीं, हम आपको आसान तरीका बता रहे हैं। 

नई दिल्लीः क्या आप EPF नॉमिनी को ऑनलाइन बदलना चाहते हैं। अगर आप EPFO के सदस्य हैं, तो आप अपने मौजूदा ईपीएफ नामांकन (EPF nomination) को बदल सकते हैं। ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाकर ऑनलाइन एक नया नामांकन दाखिल कर सकते हैं। यहां ध्यान रखें कि नया ईपीएफ नामांकन पिछले नामांकन को ओवरराइड कर देगा और ईपीएफओ द्वारा इसे अंतिम माना जाएगा।

पीएफ नॉमिनेशन की सुविधा
ईपीएफओ (EPFO) के सभी सदस्यों को पीएफ नामांकन ( PF nomination) की सुविधा प्रदान की जाती है ताकि सदस्यों के परिवार की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। ऑनलाइन EPF नॉमिनी को epfindia.gov.in पर जाकर बदलने की सुविधा है। EPFO ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर जानकारी दी कि जनवरी 2022 के महीने में सदस्यों द्वारा 16,58,015 EPF/EPS नामांकन दाखिल किए गए हैं।

Latest Videos

इन दस्तावेजों की होगी जरूरत
अब तक ईपीएफओ सदस्य ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन करके ईपीएफ, ईपीएस नामांकन डिजिटल रूप से जमा कर सकता है। पीएफ खाताधारक नया पीएफ नामांकन दाखिल करके खुद ऐसा कर सकता है। नामांकन दाखिल करते समय आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

For members: सक्रिय और आधार से जुड़ा यूएएन, आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर, फोटो और एड्रेस के साथ सदस्य का अपडेटेड प्रोफाइल।
For nominee: स्कैन की गई फोटो, आधार, बैंक अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड और एड्रेस की जरूरत पड़ेगी।

EPF nominee को ऑनलाइन बदलें

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara