Personal Finance: FD की ब्याज दरें बदलीं, होम लोन पर चुकानी होगी ज्यादा EMI

बढ़ती महंगाई पर काबू पाने के लिए RBI ने रेपो रेट बढ़ाया जिसका असर अब दिखने लगा है। इससे न सिर्फ आपकी होम लोन ईएमआई (EMI) बढ़ जाएगी बल्कि एफडी (FD) पर मिलने वाले ब्याज की दरों में बदलाव होगा।
 

Manoj Kumar | Published : Jun 11, 2022 6:10 AM IST

नई दिल्ली. हाल ही में रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने रेपो रेट में 50 बेसिक प्वाइंट की बढ़ोतरी की है। इससे बैंकिंग और कारोबार सेक्टर में कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं। कई बैंकों ने होम लोन की दरें बढ़ा दी हैं तो कई बैंक फिक्स्ड डिपोजिट पर मिलने वाले ब्याज की दरों में बदलाव कर चुके हैं। मौजूदा हालात में यह जानना जरूरी है कि बढ़े हुए रेपो रेट का आपकी ईएमआई पर क्या असर पड़ेगा। पढ़ें यह रिपोर्ट.

इन बैंकों ने किया ब्याज दरों में बदलाव
आरबीआई द्वारा रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद सेंट्रल बैंक आफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक ने एफडी की दरों में बदलाव किया है। बैंक का डाटा बताता है कि 7 से 14  दिन की मैच्योरिटी वाले टर्म डिपोजिट पर 2.7 प्रतिशत की दर से ब्याद दिया जाता है। जबकि 15 से 45 दिन की मैच्योरिटी पर 2.9 प्रतिशत ब्याज दिया जाता है। 46 से 90 दिन की अवधि के लिए ब्याज दर 3.25 प्रतिशत मान्य है जबकि 5 से 10 वर्ष की लंबी अवधि पर ब्याज की दर सबसे अधिक होती है। डिपोजिट की राशि दो करोड़ से कम होने पर यह दरें प्रभावी हैं।

होम लोन की ईएमआई महंगी
रिजर्व बैंक ने रेपो रेट बढ़ायो तो इसका असर होम लोन की ईएमआई पर भी पड़ा है। अब तक कई बैंक व वित्तीय संस्थान ब्याज दरें बढ़ाने की घोषणा कर चुके हैं। जानकारी के अनुसार एचडीएफसी ने रिटेल प्राइम लैंडिंग रेट आधा प्रतिशत बढ़ाया है। इंडियन ओवरसीज बैंन ने भी होम लोन बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। महीने भर में एचडीएफसी ने चौथी बार होम लोन की दरें बढ़ाई हैं। बीते 2 मई, 9 मई और 1 जून को बैंक ने ब्याज दरें बढ़ाई थीं। इंडियन ओवरसीज बैंक ने रेपो आधारी लोन की दरें 7.75 प्रतिशत कर दिया है। आईसीआईसीआई बैंक द्वारा बढ़ोतरी के बाद लोन का रिफरेंस रेट अब 8.6 प्रतिशत होगा। आरबीएल का रिफरेंस रेट अब 8.9 प्रतिशत होगा। इसके अलावा पीएनबी, बैंक आफ इंडिया और इंडियन बैंक ने भी ब्जाज दरों में इजाफा किया है। 

बचत खातों की बल्ले-बल्ले
भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो दर को 4.4 प्रतिशत से बढ़ाकर 4.9 प्रतिशत कर दिया है। इस दर में बढ़ोतरी या कटौती उधार और जमा दरों में वृद्धि में बदल जाती है. कुछ बैंकों ने एफडी और बचत खातों पर ब्याज दरें बढ़ाना शुरू कर दिया है। उधारी पर ज्यादा ब्याज चुकाना होगी लेकिन आपका बचत खाता है तो अब ज्यादा ब्याज भी मिल सकता है। यूनियन बैंक आफ इंडिया, पंजाब एंड सिंध बैंक, केनरा बैंक और बैंक आफ बड़ौदा ने बचत खातों पर ब्याज की दरें बढ़ा दी हैं। यह दरें जमा की राशि के आधार पर अलग-अलग है। 

यह भी पढ़ें

कर्नाटक बैंक ने बढ़ाया ब्याज दर, 1-2 साल पैसे जमा करने पर मिलेगा 5.35 फीसदी ब्याज

Share this article
click me!