इस सरकारी योजना में मिलता है बिना गारंटी के लोन, अप्लाई करने के लिए फॉलो करें ये 3 STEPS

कोरोना महामारी के दौरान जहां कई लोगों की नौकरियां चली गईं, वहीं कुछ ऐसे भी हैं, जिनका बिजनेस पूरी तरह चौपट हो गया। हर कोई चाहता है कि उसे बिना किसी दिक्कत के छोटा-मोटा लोन मिल जाए ताकि वो अपने बिजनेस को एक बार फिर से शुरू कर सके। हम बता रहे हैं ऐसी ही सरकारी योजना के बारे में। 

PM Svanidhi Scheme: कोरोना महामारी के दौरान जहां कई लोगों की नौकरियां चली गईं, वहीं कुछ ऐसे भी हैं, जिनका बिजनेस पूरी तरह चौपट हो गया। ऐसे में हर कोई चाहता है कि उसे बिना किसी दिक्कत के छोटा-मोटा लोन मिल जाए ताकि वो अपने बिजनेस को एक बार फिर से शुरू कर सके। बता दें कि पीएम स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Scheme)एक ऐसी स्कीम है, जिसमें सरकार जरूरतमंदों को 10 से 50 हजार रुपए तक का लोन बिना किसी गारंटी के देती है। 

1 साल में किश्तों में चुका सकते हैं लोन की राशि : 
इस स्कीम की सबसे खास बात ये है कि इसमें लोन के लिए आपको कोई गारंटी देने की जरूरत नहीं पड़ती है। सरकार बिना गारंटी के ही तय रकम का लोन देती है। आवेदन की प्रोसेस पूरी करने के बाद जैसे ही एप्लीकेशन फाइनल होती है, लोन की रकम तीन किश्तों में आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है। पीएम स्वनिधि योजना के तहत ली गई लोन की राशि को एक साल की अवधि में चुकाया जा सकता है। इसके अलावा हर महीने किश्तों में लोन चुकाने की भी सहूलियत दी जाती है।

Latest Videos

7% की दर से लगता है ब्याज : 
इस योजना के तहत दिए जाने वाले लोन पर 7 फीसदी की दर से ब्याज देना पड़ता है। इस स्कीम पर सरकार सब्सिडी भी देती है। एक बार लोन चुकाने के बाद दूसरी बार डबल राशि कर्ज के रूप में ली जा सकती है। वहीं अगर कोई स्ट्रीट वेंडर कर्ज की EMI तुरंत चुकाता है और जरूरी संख्या में डिजिटल लेन-देन करता है, तो ब्याज सब्सिडी और प्राप्त कैशबैक के चलते लोन की रकम ब्याज मुक्त बन जाती है। 

बिना गारंटी के मिलता है लोन : 
इस योजना के तहत दिया जाने वाला लोन एक कोलेट्रल फ्री लोन यानी बिना गारंटी के फ्री बिजनेस लोन है। अगर आप पीएम स्वनिधि योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपके पास आधार कार्ड (Aadhar Card) होना जरूरी है। इस स्कीम के तहत लोन लेने के लिए आप किसी भी सरकारी बैंक में आवेदन कर सकते हैं।

ऐसे करें लोन के लिए अप्लाई :
- इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए किसी सरकारी बैंक में आवेदन कर सकते हैं। सबसे पहले बैंक में पीएम स्वनिधि योजना का फॉर्म भरना होगा। 
- इस फॉर्म में मांगी गई जरूरी जानकारियों को भरने के बाद इसके साथ आधार कार्ड की कॉपी अटैच करनी होती है। 
- फॉर्म जमा होने के बाद बैंक मांगी गई जरूरी जानकारियों की जांच करने के बाद लोन के लिए अप्रूवल देगा। लोन मंजूर होने के बाद आपके खाते में तीन किश्तों में पैसा भेजा जाएगा।

ये भी देखें : 

PF: दिवाली बाद अकाउंट में आ सकती है पीएफ ब्याज की रकम, इन 6 स्टेप्स में आसानी से चेक करें अपना बैलेंस

PHOTOS: मुकेश अंबानी ने खरीदी दुबई की सबसे महंगी हवेली, कीमत इतनी कि बन जाएं बाहुबली जैसी 5 फिल्में

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Sanjay Singh: 'डूब गए देश के लोगों के लगभग साढ़े 5 लाख करोड़ रुपए' #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!