दाने-दाने को तरस रहे पाकिस्तान को एक और झटका, अब वर्ल्ड बैंक ने किया ये काम

Published : Apr 08, 2023, 08:32 PM IST
Pakistan Economic Crisis

सार

पाकिस्तान में आसमान छूती महंगाई और गंभीर आर्थिक संकट के चलते हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। इसी बीच, वर्ल्ड बैंक ने पाकिस्तान को एक और तगड़ा झटका देते हुए कड़ी चेतावनी भी दी है। 

Pakistan Economic Crisis: पाकिस्तान में आसमान छूती महंगाई और गंभीर आर्थिक संकट के चलते हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। पड़ोसी मुल्क में महंगाई ने 48 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। खाने-पीने की चीजों के दाम बेकाबू हो गए हैं। इसके साथ ही पाकिस्तान का घटता विदेशी मुद्रा भंडार उसके लिए सबसे ज्यादा चिंता का सबब बना हुआ है। इसी बीच, वर्ल्ड बैंक ने पाकिस्तान को एक और तगड़ा झटका दिया है।

वर्ल्ड बैंक ने घटाई पाकिस्तान की ग्रोथ रेट :

वर्ल्ड बैंक ने पाकिस्तान की ग्रोथ रेट में कटौती करते हुए इसे 2 प्रतिशत से घटाकर 0.4 प्रतिशत कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ल्ड बैंक का कहना है कि अलग-अलग आर्थिक झटकों के चलते इस फाइनेंशियल ईयर में करीब 40 लाख पाकिस्तानी गरीबी की चपेट में आए हैं।

वर्ल्ड बैंक ने पाकिस्तान को दी ये सलाह :

वर्ल्ड बैंक ने पाकिस्तान और अधिक आर्थिक संकट में घिरने से बचाने के लिए फौरन नए विदेशी कर्ज का इंतजाम करने की सलाह दी है। तंगहाली के दौर से उबरने के लिए पाकिस्तान को फौरन बेलआउट पैकेज की जरूरत है। हालांकि, पाकिस्तान को अब तक IMF से अब तक पैकेज मंजूर नहीं हुआ है। बता दें कि पाकिस्तान सरकार आईएमएफ से 1.1 अरब डॉलर का पैकेज चाहती है। इसके लिए आईएमएफ ने पाकिस्तान के सामने कई शर्तें रखी हैं।

पाकिस्तान पहले से ही कर्ज में डूबा :

बता दें कि पाकिस्तान पहले से ही कर्ज में डूबा हुआ है। पाकिस्तान पर 60 ट्रिलियन पाकिस्तानी रुपए से ज्यादा का कर्ज है। ये कर्ज देश की कुल जीडीपी का 89% है। इस कर्ज में सबसे ज्यादा पैसा चीन ने 35% दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के पास अकेले चीन से ही 30 अरब डॉलर से ज्यादा का कर्ज है।

पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार सिर्फ इतना :

पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार घट रहा है। फिलहाल पाकिस्तान के पास सिर्फ 4.59 बिलियन डॉलर का फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व बचा है। इसके साथ ही महंगाई दर 30% के आसपास पहुंच गई है। रमजान के महीने में भी आटा-दाल से लेकर पेट्रोल-डीजल तक सभी चीजों की कीमतें आसमान छू रही हैं। पेट्रोल जहां 262 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है, वहीं आटा 150 रुपए किलो हो चुका है। अंगूर 700-800 रुपए प्रति किलो है।

ये भी देखें : 

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 8 महीने के उच्चतम स्तर पर, पाकिस्तान से इतने गुना ज्यादा

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग