Traffic Rules: ट्रैफिक पुलिस ने की सड़क पर चलती गाड़ियों की चेकिंग तो खुद भरेगी जुर्माना, नया नियम हुआ जारी

Published : May 25, 2022, 04:56 PM IST
Traffic Rules: ट्रैफिक पुलिस ने की सड़क पर चलती गाड़ियों की चेकिंग तो खुद भरेगी जुर्माना, नया नियम हुआ जारी

सार

सड़क पर अब बेवजह पुलिसवाले आपकी गाड़ी को नहीं रोक सकते। चेकिंग करने के दौरान ट्रैफिक पर लोड बढ़ा तो ट्रैफिक पुलिस चौकी इंचार्ज के ही खिलाफ कार्रवाई हो जाएगी। सरकार ने इसको लेकर नया नियम लागू किया है। 

नई दिल्लीः अगर आप भी कार और बाइक से सफर करते हैं, तो यह खबर आपके बड़े काम आ सकती है। सरकार ने ट्रैफिक (Traffic Rules) को लेकर नया नियम लागू किया है। अब ट्रैफिक पुलिस आपको बेवजह रोककर परेशान नहीं कर सकेगी। ना ही बेवजह आपकी गाड़ी की तलाशी ले सकेगी। इसके लिए भई आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसको लेकर मुंबई के कमिश्नर ऑफ पुलिस हेमंत नागराले ने पहले ही सर्कुलर ट्रैफिक डिपार्टमेंट को जारी कर दिया था। इस सर्कुलर के अनुसार ट्रैफिक पुलिस वाले गाड़ियों की चेकिंग नहीं करेंगे। खासतौर पर जहां चेक नाका हो, वो सिर्फ ट्रैफिक की मॉनिटरिंग करेंगे। इस पर फोकस करेंगे कि ट्रैफिक सामान्य रूप से चले। वो किसी गाड़ी को तभी रोकेंगे, जब उससे ट्रैफिक की रफ्तार पर कोई फर्क पड़ रहा हो। 

ट्रैफिक पर रखना होगा ध्यान 
दरअसल, कई बार ऐसा होता है कि ट्रैफिक पुलिस सिर्फ संदेह के आधार पर कहीं भी गाड़ियों को रोककर उनके बूट और गाड़ी के अंदर की जांच करने लग जाते हैं। जिससे उस सड़क पर ट्रैफिक प्रभावित होता है। इस सर्कुलर में सभी यातायात पुलिस को गाड़ियों की जांच करने से रोकने के लिए कहा गया है, क्योंकि सड़कों पर ट्रैफिक बढ़ रहा है, उन्हें ट्रैफिक की आवाजाही पर निगरानी रखने को प्राथमिकता देने के लिए भी कहा गया है। सर्कुलर में ये कहा गया है कि अगर मोटर चालक यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, तो उन्हें यातायात पुलिस मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों के तहत आरोपित कर सकती है। 

यातायात उल्लंघन के खिलाफ कार्रवाई
यातायात पुलिस और स्थानीय पुलिसकर्मियों की ओर से संयुक्त नाकाबंदी के दौरान यातायात पुलिस केवल यातायात उल्लंघन के खिलाफ कार्रवाई करेगी और वाहनों की जांच नहीं करेगी। अगर इन निर्देशों को सख्ती से लागू नहीं किया जाता है, तो संबंधित यातायात चौकी के वरिष्ठ निरीक्षक को जिम्मेदार ठहराया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने साफ किया कि यातायात पुलिस को संदेह के आधार पर वाहनों के बूट की जांच नहीं करनी चाहिए और न ही उन्हें रोकना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे जवान पहले की तरह यातायात अपराधों के खिलाफ चालान जारी रखेंगे और यातायात उल्लंघन करने वालों को रोकेंगे। लेकिन बेवजह ट्रैफिक रोकने पर पुलिसवाले को ही जुर्माना देना पड़ सकता है। 

PREV

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर