भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण यानी एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने जूनियर एग्जीक्यूटिव के लिए 596 पदों पर भर्ती निकाली है। इसमें सैलरी 40 हजार रुपए से लेकर करीब 1 लाख 40 हजार रुपए निर्धारित है। आवेदन की प्रक्रिया के लिए डायरेक्ट लिंक खबर में दिया है।
करियर डेस्क। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण यानी Airporst Authority of India में भर्ती निकली हे। आवेदन प्रक्रिया 22 दिसंबर से शुरू है और इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 21 जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने यह भर्ती जूनियर एग्जीक्यूटिव पद के लिए निकाली है। इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी, गाइडलाइंस और प्रॉसेस के अलावा एप्लिकेशन फॉर्म AAI की आधिकारिक वेबसाइट aai.aero पर देखा जा सकता है।
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण यानी AAI ने कुल 596 पदों पर भर्ती निकाली है। इसमें जूनियर एग्जीक्यूटिव इंजीनियरिंग-सिविल के लिए 62 पद हैं। वहीं, जूनियर एग्जीक्यूटिव इंजीनियरिंग-इलेक्ट्रिकल के लिए 28 पद निर्धारित हैं। सबसे ज्यादा जूनियर एग्जीक्यूटिव इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए 440 पद और सबसे कम जूनियर एग्जीक्यूटिव आर्किटेक्ट के लिए 10 पद निकाले गए हैं।
यहां मिलेगा आपको डायरेक्ट लिंक
इन पदों पर के लिए चुने गए अभ्यर्थियों को हर महीने 40 हजार रुपए से लेकर करीब 1 लाख 40 हजार रुपए तक का वेतन मिलेगा। उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 300 रुपए का शुल्क भी जमा करना होगा। वहीं, अनुसूचित जाति यानी एससी, अनुसूचित जनजाति यानी एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं जमा करना है यानी वे बिना शुल्क इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके पूरी प्रक्रिया देख और समझ सकते हैं।
ये एग्जाम पास नहीं किया तो आवेदन नहीं कर पाएंगे
एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के गाइडलाइंस के अनुसार, इन सभी 596 पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवारों की उम्र अधिकतम 27 साल होनी चाहिए। आयु की गणना 21 जनवरी 2023 से की जाएगी। वहीं, आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को उम्र सीमा में छूट दी जा रही है। सबसे जरूरी बात यह कि उम्मीदवार को वर्ष 2020, 2021 या 2022 में गेट परीक्षा पास करना है। GATE परीक्षा पास किए अभ्यर्थी ही इन पदों पर चयन के लिए योग्य माने जाएंगे। इसके अलावा, ग्रेजुएशन में 60 प्रतिशत अंक भी होना चाहिए।
न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें