पढ़ाई में नहीं लगता मन तो 12वीं के बाद यहां बना सकते हैं करियर, कमाई के साथ मिलेगा बेहतर ऑप्शन

कई स्टूडेंट्स ऐसे होते हैं जिनका मन पढ़ाई में नहीं लगता लेकिन वे दिमाग से काफी स्मार्ट होते हैं। ऐसे स्टूडेंट्स 12वीं के बाद समझ नहीं पाते कि आखिर उन्हें क्या करना चाहिए। ऐसे छात्रों के लिए यहां कुछ बेस्ट करियर ऑप्शन है, जिससे वे कम पढ़ाई में भी अच्छी कमाई कर सकते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jul 5, 2022 5:08 AM IST

करियर डेस्क : अगर आपका भी मन पढ़ने-लिखने में नहीं लगता और आप चिंतित हैं कि 12वीं के बाद कौन सा कोर्स करें, किस कॉलेज में एडमिशन लें, किस परीक्षा की तैयारी करें जो फ्यूचर के लिए बेस्ट हो पढ़ना भी कम पड़े तो ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे करियर ऑप्शन जहां आपको कमाई के अच्छे मौके तो मिलेंगे ही साथ ही आप अपने जॉब को एंजॉय भी कर पाएंगे। 12वीं में किसी भी स्ट्रीम से पढ़ाई करने वाले छात्र ये कोर्स (Career Option After 12th) कर सकते हैं। चाहे वे साइंस से हो, कॉमर्स से या फिर आर्ट्स से। 

वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी 
आपका मन भले ही पढ़ाई में लगे या न लगे लेकिन आपको कैमरे चलाने का शौक है, इससे खेलना आपकी हॉबी है तो आप इसमें अपना करियर बना सकते हैं। आपके लिए वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी (Wildlife Photography) सबसे बेस्ट ऑप्शन है। इसका मकसद जंगल की खूबसूरत दुनिया को सबसे सामने लाना। इस फील्ड में आप घूमने के साथ जॉब कर सकते हैं और पैसे भी कमा सकते हैं। इसके लिए आप 12वीं के बाद आप बीए इन फोटोग्राफी या फिर डिप्लोमा में एडमिशन ले सकते हैं।

पर्सनल स्टाइलिस्ट 
आजकल बड़े-बड़े एक्टर-एक्ट्रेस या मॉडल अपना पर्सनल स्टाइलिस्ट (Personal Stylist) रखते हैं। जो उन्हें मेकओवर करना, ड्रेसिंग सेंस, उनके लुक में कुछ बदलाव करते हैं। जिससे वे ज्यादा अच्छे दिख सके। आम लोगों में भी अब ऐसे प्रोफेशनल की डिमांड बड़ने लगी है। इसके लिए आपको फैशन इंडस्ट्री की जानकारी होनी चाहिए। आप इससे संबंधित कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं और अपने करियर को पंख लगा सकते हैं।

ज्वेलरी डिजाइनर
अगर आप आर्ट में काफी दिलचस्पी रखते हैं। ज्वैलरी में आपका इंट्रेस्ट है तो आप ज्वेलरी डिजाइनिंग (jewellery Designing) में अपना करियर बना सकते हैं। इस क्षेत्र में ज्यादा कंपटिशन अभी नहीं है। स्कोप भी बहुत ज्यादा है और कमाई भी। आज देश में महिला या पुरुष हर किसी को गहनों का शौक है। ऐसे में यह फिल्ड आपके फ्यूचर को काफी ब्राइट बना सकता है। आप इससे संबंधित कोर्स कर सकते हैं।

डिजास्टर मैनेजमेंट 
देश और दुनिया में जब से प्राकृतिक आपदाएं बढ़ी हैं डिजास्टर मैनेजमेंट (Disaster Management) की डिमांड भी बढ़ गई है और उनकी भूमिक भी काफी अहम हो गई है। इस तरह की समस्या से निपटने के लिए डिजास्टर मैनेजमेंट प्रोफेशनल तरीका अपनाते हैं। उन्हें इससे निपटने खास तरह की ट्रेनिंग दी जाती है। इनका काम लोगों का जीवन बचाना और राहत-बचाव के साथ फिर से चीजों को सही करना है। आपके लिए इस फिल्ड में अच्छी अपॉर्चुनिटी है।

एंथ्रोपोलॉजी 
12वीं के बाद एंथ्रोपोलॉजी आपके लिए एक बढ़िया करियर विकल्प हो सकता है। अगर आपका इंटरेस्ट मानव के विकास का अध्ययन करने में है तो यह फिल्ड आपके लिए काफी शानदार हो सकता है। इससे संबंधित कोर्स में आप दाखिला ले सकते हैं। इस कोर्स में मानव विकास के इतिहास और वर्तमान का अध्ययन किया जाता है। एंथ्रोपोलॉजी में जीव विज्ञान, मानविकी और भौतिक विज्ञान की जानकारियों का अध्ययन कर मानव विकास को लेकर जानकारियां सर्च की जाती हैं। आप एंथ्रोपोलॉजी में कमाई के साथ बेहतर ऑप्शन पा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें
बिजनेस और लॉ में बनाना चाहते हैं करियर तो 12वीं के बाद करें इंटीग्रेटेड कोर्स, फ्यूचर में स्कोप ही स्कोप

अगर सीखना चाहते हैं बासुंरी, तबला या सितार तो BHU दे रहा मौका, पार्ट टाइम करें डिप्लोमा


 

Share this article
click me!