CAT 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, कहां-कैसे करें आवेदन, इंपोर्टेंट डेट्स और फीस डिटेल

Published : Aug 01, 2025, 10:00 AM ISTUpdated : Aug 01, 2025, 10:06 AM IST
IIM CAT 2025 Registration

सार

CAT 2025 Registration: CAT 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रकिया आज से शुरू है। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार iimcat.ac.in पर जाकर 13 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एग्जाम 30 नवंबर को होगा। जानिए पूरी डिटेल।

IIM CAT 2025 Registration: CAT 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज, 1 अगस्त से शुरू हो गई है। कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) एक नेशनल लेवल का एग्जाम है, जिसके जरिए देशभर के IIMs और कई टॉप मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स में MBA और अन्य पीजी कोर्सेस में एडमिशन मिलता है। इस बार CAT परीक्षा का आयोजन IIM कोझिकोड की ओर से किया जा रहा है। IIM (इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट) MBA एडमिशन का सपना देख रहे स्टूडेंट्स सुबह 10 बजे से iimcat.ac.in वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

CAT 2025 इंपोर्टेंट डेट्स

  • रजिस्ट्रेशन शुरू: 1 अगस्त 2025 (सुबह 10 बजे से)
  • आवेदन करने की लास्ट डेट: 13 सितंबर 2025 (शाम 5 बजे तक)
  • एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख: 5 नवंबर 2025
  • परीक्षा की तारीख: 30 नवंबर 2025 (रविवार)
  • रिजल्ट टेंटेटिव डेट: जनवरी 2026 का पहला हफ्ता

CAT 2025 के लिए आवेदन कैसे-कहां करें?

अगर आप CAT 2025 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें-

  • सबसे पहले iimcat.ac.in वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर CAT 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • अब अपनी बेसिक जानकारी भरकर खुद को रजिस्टर करें और सबमिट कर दें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद जो लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिलेगा, उससे लॉगिन करें।
  • फिर पूरा एप्लिकेशन फॉर्म भरें, फीस का ऑनलाइन भुगतान करें और फॉर्म सबमिट कर दें।
  • आवेदन पूरा होने के बाद कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें और उसका प्रिंट अपने पास सुरक्षित रख लें।
  • CAT 2025 से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर विजिट करें।

CAT 2025 Direct Link to Apply

CAT 2025 एप्लीकेशन फीस

CAT 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले कैंडिडेट्स को तय फीस भी भरनी होगी। फीस कैटेगरी वाइज अलग-अलग है। जिसमें SC, ST और PwD उम्मीदवारों के लिए 1300 रुपए है। अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए फीस 2600 रुपए है।

CAT 2025 परीक्षा से जुड़ी जरूरी बातें

CAT 2025 कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में होगा और इसे तीन शिफ्ट्स में आयोजित किया जाएगा। परीक्षा में तीन सेक्शन होंगे और हर सेक्शन के लिए उम्मीदवारों को 40-40 मिनट मिलेंगे। एक बार जब आप किसी सेक्शन में होंगे, तब तक आप अगले सेक्शन में स्विच नहीं कर सकते। परीक्षा के तीन सेक्शन में पहला-वर्बल एबिलिटी और रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, दूसरा- डेटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रीजनिंग, तीसरा- क्वांटिटेटिव एबिलिटी शामिल हैं।

CAT 2025 एग्जाम सेंटर और शहर

इस साल CAT 2025 देशभर के करीब 170 शहरों में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन के दौरान अपनी पसंदीदा 5 शहरों का चयन करने का विकल्प मिलेगा।

CAT 2025 एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन विंडो

रजिस्ट्रेशन विंडो बंद होने के बाद, IIM एक छोटा एडिट विंडो भी ओपन करेगा जिसमें उम्मीदवार कुछ जानकारी अपडेट कर सकेंगे, जैसे-

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • सिग्नेचर
  • टेस्ट सिटी प्रेफरेंस

ये भी पढ़ें- बिहार MBBS एडमिशन 2025: कौन से हैं टॉप मेडिकल कॉलेज? कितनी सीटें और क्या है फीस स्ट्रक्चर

CAT स्कोर के जरिए कहां मिलेगा एडमिशन?

CAT 2025 स्कोर के जरिए IIMs के साथ-साथ देश के कई दूसरे प्रतिष्ठित B-Schools में MBA, PGDM और डॉक्टोरल प्रोग्राम्स में एडमिशन पाने का मौका मिलता है। हालांकि, CAT का स्कोर मैनेजमेंट कोर्स एडमिशन प्रक्रिया की सिर्फ पहली सीढ़ी है, इसके बाद ग्रुप डिस्कशन (GD), पर्सनल इंटरव्यू (PI) और अन्य राउंड्स भी होते हैं, जिनका पूरा शेड्यूल संबंधित संस्थान अपनी वेबसाइट पर जारी करते हैं।

ये भी पढ़ें- AI से खतरे में हैं ये 40 नौकरियां, माइक्रोसॉफ्ट रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

ऑफिस में प्रमोशन नहीं मिल रहा? कहीं आप में भी तो नहीं ये 5 बुरी आदतें
कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए