
IIM CAT 2025 Registration: CAT 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज, 1 अगस्त से शुरू हो गई है। कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) एक नेशनल लेवल का एग्जाम है, जिसके जरिए देशभर के IIMs और कई टॉप मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स में MBA और अन्य पीजी कोर्सेस में एडमिशन मिलता है। इस बार CAT परीक्षा का आयोजन IIM कोझिकोड की ओर से किया जा रहा है। IIM (इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट) MBA एडमिशन का सपना देख रहे स्टूडेंट्स सुबह 10 बजे से iimcat.ac.in वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
अगर आप CAT 2025 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें-
CAT 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले कैंडिडेट्स को तय फीस भी भरनी होगी। फीस कैटेगरी वाइज अलग-अलग है। जिसमें SC, ST और PwD उम्मीदवारों के लिए 1300 रुपए है। अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए फीस 2600 रुपए है।
CAT 2025 कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में होगा और इसे तीन शिफ्ट्स में आयोजित किया जाएगा। परीक्षा में तीन सेक्शन होंगे और हर सेक्शन के लिए उम्मीदवारों को 40-40 मिनट मिलेंगे। एक बार जब आप किसी सेक्शन में होंगे, तब तक आप अगले सेक्शन में स्विच नहीं कर सकते। परीक्षा के तीन सेक्शन में पहला-वर्बल एबिलिटी और रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, दूसरा- डेटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रीजनिंग, तीसरा- क्वांटिटेटिव एबिलिटी शामिल हैं।
इस साल CAT 2025 देशभर के करीब 170 शहरों में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन के दौरान अपनी पसंदीदा 5 शहरों का चयन करने का विकल्प मिलेगा।
रजिस्ट्रेशन विंडो बंद होने के बाद, IIM एक छोटा एडिट विंडो भी ओपन करेगा जिसमें उम्मीदवार कुछ जानकारी अपडेट कर सकेंगे, जैसे-
ये भी पढ़ें- बिहार MBBS एडमिशन 2025: कौन से हैं टॉप मेडिकल कॉलेज? कितनी सीटें और क्या है फीस स्ट्रक्चर
CAT 2025 स्कोर के जरिए IIMs के साथ-साथ देश के कई दूसरे प्रतिष्ठित B-Schools में MBA, PGDM और डॉक्टोरल प्रोग्राम्स में एडमिशन पाने का मौका मिलता है। हालांकि, CAT का स्कोर मैनेजमेंट कोर्स एडमिशन प्रक्रिया की सिर्फ पहली सीढ़ी है, इसके बाद ग्रुप डिस्कशन (GD), पर्सनल इंटरव्यू (PI) और अन्य राउंड्स भी होते हैं, जिनका पूरा शेड्यूल संबंधित संस्थान अपनी वेबसाइट पर जारी करते हैं।
ये भी पढ़ें- AI से खतरे में हैं ये 40 नौकरियां, माइक्रोसॉफ्ट रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा