CUET 2025: अब परीक्षा होगी आसान, 5 विषय, 37 विकल्प और CBT मोड समेत ये बड़े बदलाव

CUET 2025 में अब सिर्फ 5 विषयों में परीक्षा, CBT मोड,और विषयों की संख्या घटी। कक्षा 12 के बाहर के विषय चुनने का भी विकल्प। जानिए सभी नए बदलाव।

CUET 2025: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) 2025 में अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए कई अहम बदलाव किए गए हैं। ये बदलाव छात्रों के लिए परीक्षा प्रक्रिया को बेहतर और आसान बनाने के उद्देश्य से किए गए हैं। आगे पढ़िए कुछ बड़े बदलावों के बारे में।

अब सिर्फ 5 विषयों में परीक्षा देने की सुविधा

2025 से CUET UG में छात्र अधिकतम 5 विषयों में परीक्षा दे सकते हैं। पहले ये सीमा 6 विषयों तक थी। इस बदलाव से छात्रों को अपनी प्राथमिकताओं के अनुसार विषय चुनने का मौका मिलेगा।

Latest Videos

CBT मोड में होगी परीक्षा

CUET UG 2025 से परीक्षा केवल कंप्यूटर आधारित (CBT) मोड में होगी। पिछले साल हाइब्रिड मोड में हुई परीक्षा में कई तकनीकी दिक्कतें आई थीं, जिन्हें ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है।

विषयों की संख्या घटाकर 37

पहले CUET में 63 विषय शामिल थे, लेकिन अब इसे घटाकर 37 कर दिया गया है। जिन विषयों को हटाया गया है, उनके लिए एडमिशन जनरल एप्टिट्यूड टेस्ट (GAT) के स्कोर के आधार पर होगा।

कक्षा 12 के बाहर के विषयों का विकल्प

छात्र अब CUET UG में ऐसे विषयों को भी चुन सकते हैं, जो उन्होंने कक्षा 12 में नहीं पढ़े हों। यह फैसला उच्च शिक्षा में अनुशासन की कठोर सीमाओं को तोड़ने और छात्रों को नए विषय चुनने की आजादी देने के लिए किया गया है।

परीक्षा अवधि और सवालों में बदलाव

परीक्षा की अवधि अब सभी विषयों के लिए 60 मिनट कर दी गई है। पहले यह 45 से 60 मिनट के बीच थी। सभी सवाल अब अनिवार्य होंगे। वैकल्पिक सवालों की सुविधा को समाप्त कर दिया गया है।

छात्रों के लिए फायदेमंद होगा यह बदलाव

UGC के चेयरमैन एम. जगदीश कुमार के अनुसार, यह बदलाव छात्रों को परीक्षा के तनाव को कम करने और उच्च शिक्षा तक पहुंचने में मदद करेगा। उन्होंने कहा, "हम छात्रों के लिए एक अधिक प्रभावी और पारदर्शी परीक्षा प्रक्रिया सुनिश्चित करना चाहते हैं। यह बदलाव नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (NEP) 2020 के तहत शिक्षा को समावेशी और लचीला बनाने की दिशा में कदम है।"

क्यों किया गया बदलाव?

पहले CUET-UG में तकनीकी गड़बड़ियां और परीक्षा के दौरान कई शिफ्ट में अलग-अलग स्कोरिंग के कारण विवाद हुए थे। इसके समाधान के लिए एक विशेषज्ञ समिति ने इन बदलावों की सिफारिश की।

छात्रों के लिए एक बेहतर भविष्य

यह नई परीक्षा प्रक्रिया छात्रों को न केवल बेहतर प्रदर्शन करने का मौका देगी बल्कि उनके करियर के नए रास्ते भी खोलेगी। CUET 2025 के ये बदलाव छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए समान और सुविधाजनक वातावरण प्रदान करेंगे।

ये भी पढ़ें

CBSE Board Exam 2025: टेंशन छोड़ें, 10 स्मार्ट तरीके से करें तैयारी

पुलकित केजरीवाल का JEE एडवांस्ड रैंक, इंजीनियरिंग ब्रांच और IIT कॉलेज

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴 | LOK SABHA | RAJYA SABHA | संसद शीतकालीन सत्र 2024 |
Samrat Chaudhary : 'मानसिक बीमार हैं लालू यादव, इलाज की है जरूरत' #Shorts
200 टन सोना, 16 अरब डॉलर... Syria छोड़कर भागे Bashar al Assad की दौलत कर देगी हैरान
Donald Trump बना रहे जन्मसिद्ध नागरिकता खत्म करने की योजना, भारतीयों पर क्या होगा असर?
न होम मिनिस्ट्री न रेवेन्यू! Amit Shah के घर पर मंथन के बाद एकनाथ शिंदे को झटका देने की तैयारी