बचपन में पिता को खोया, रहने को नहीं था घर! डिलिवरी ब्वॉय से जज बने यासीन

Published : Jan 09, 2025, 05:27 PM IST
yaseen shah muhammad from delivery boy to judge inspiring story

सार

तीन साल की उम्र में पिता को खोने वाले यासीन ने दूध बेचकर गुजारा किया। अखबार बेचने से लेकर जज बनने तक, उनकी कहानी प्रेरणा देती है।

Success Story: यासीन शाह मोहम्मद की सफलता की कहानी किसी अटूट विश्वास, कुछ कर गुजरने के जज्बे की कहानी है। महज तीन साल की उम्र में उन्होंने अपने पिता को खो दिया। घर चलाने की जिम्मेदारी उनकी मां पर आ गई, जो दूध बेचकर परिवार का गुजारा करती थीं। तंगहाली का आलम यह था कि वे एक जर्जर घर में रहते थे। लेकिन यासीन ने हालातों के आगे झुकने के बजाय अपने सपनों को जिंदा रखा और कड़ी मेहनत के दम पर खुद को साबित किया।

शुरुआती संघर्ष: अखबार बेचने से दूध पहुंचाने तक

यासीन का जीवन संघर्षों से भरा रहा। तीन साल की उम्र में पिता के निधन के बाद, उनकी मां ने दूध बेचकर घर चलाने की कोशिश की। यासीन ने भी इस जिम्मेदारी को बांटने के लिए चार बजे सुबह उठकर अखबार बेचना शुरू कर दिया। इसके बाद वह घर-घर दूध पहुंचाते थे। दिन भर की मेहनत के बाद वे स्कूल जाते और पढ़ाई करते। इस संघर्ष ने यासीन को मजबूत बनाया और उन्होंने कभी हार नहीं मानी।

ये भी पढ़ें- भारत की पहली बुलेट ट्रेन कब दौड़ेगी? जानिए क्या हैं इसकी खासियतें

पढ़ाई और काम दोनों किया साथ-साथ

12वीं पास करने के बाद यासीन ने इलेक्ट्रॉनिक्स में डिप्लोमा करने की ठानी। इस दौरान उन्होंने गुजरात में काम किया और अपने खर्चे खुद उठाए। डिप्लोमा पूरा करने के बाद, वे केरल लौटे और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई शुरू की।

ये भी पढ़ें- ₹70,000 की नौकरी छोड़, शुरू किया 'कृषि अस्पताल', अब छप्परफाड़ कमाई!

कानून की पढ़ाई का सफर

यासीन ने लॉ एंट्रेंस परीक्षा दी और टॉप रैंक के साथ पास हुए। उन्हें केरल के सबसे प्रतिष्ठित सरकारी लॉ कॉलेज में एडमिशन मिला। यहां से उनकी जिंदगी ने नया मोड़ लिया। उन्होंने अपनी पढ़ाई को प्राथमिकता दी और कड़ी मेहनत की।

जज बनने का सपना हुआ पूरा

यासीन शाह मोहम्मद ने अपनी लगन और मेहनत के बलबूते पर केरल न्यायिक सेवा परीक्षा पास की और जज बनने का सपना पूरा किया। आज उनकी कहानी हर उस इंसान के लिए प्रेरणा है, जो मुश्किलों के सामने हार मान लेते हैं। यासीन की सफलता यह बताती है कि हालात चाहे जितने भी कठिन हों, अगर इरादे मजबूत हैं, तो कुछ भी असंभव नहीं है। उनके संघर्ष और मेहनत ने उन्हें एक साधारण डिलीवरी बॉय से एक सम्मानित जज बना दिया।

ये भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल के IITian बच्चे, राजनीति से दूर कहां बना रहे करियर

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

ऑफिस में प्रमोशन नहीं मिल रहा? कहीं आप में भी तो नहीं ये 5 बुरी आदतें
कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए