JEE Advanced 2020 Results: जेईई एडवांस में चिराग और कनिष्का ने किया टॉप, 43,204 स्टूडेट्स हुए पास

जेईई मेंस 2020 का रिजल्ट घोषित होने के बाद जेई एडवांस 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रोसेस 12 सितंबर 2020 से 17 सितंबर 2020 तक की गयी थी। 21 सितंबर 2020 को इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किया गया था। 

करियर डेस्क. JEE Advanced 2020 Results: JEE (एडवांस्ड) 2020 Results आज जारी कर दिया गया। इस परीक्षा में कुल 1,50,838 उम्मीदवारों ने ह‍िस्सा लिया था। पेपर 1 और 2 में कुल 43,204 उम्मीदवारों ने JEE (एडवांस्ड) 2020 क्वालिफाई किया है। कुल योग्य उम्मीदवारों में से 6,707 महिलाएं हैं।

IIT बॉम्बे ज़ोन के चिराग फालोर जेईई (एडवांस्ड) 2020 में कॉमन रैंक लिस्ट (CRL) में टॉपर रहे हैं. उन्होंने 396 में से 352 अंक प्राप्त किए। वहीं IIT रुड़की ज़ोन की कनिष्क मित्तल CRL 17 के साथ शीर्ष रैंक की महिला टॉपर हैं। उन्होंने 396 में से 315 अंक प्राप्त किए।

Latest Videos

इस वर्ष, रिजल्ट तैयार करते वक्त कक्षा 12 के अंकों पर विचार नहीं किया गया है। नये नियम के अनुसार ये फैसला लिया गया था। इससे पहले जेईई एडवांस्ड में हिस्सा लेने के लिए कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में छात्रों को 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य था। इस साल COVID-19 के कारण, CBSE और CISCE सहित कई बोर्डों ने विशेष योजनाओं के आधार पर परिणाम घोषित किए गए हैं।

मेरिट के आधार पर, परिणाम के एक दिन बाद 6 अक्टूबर से काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। समय से प्रवेश और कक्षाओं की शुरुआत सुनिश्चित करने के लिए, काउंसलिंग राउंड की संख्या सात के बजाय छह कर दी गई है। इस साल परिणाम भी रिकॉर्ड समय में घोषित किया जा रहा है। बता दें कि ये परीक्षा 27 सितंबर को आयोजित की गई थी।

5 स्टेप्स में चेक करें रिजल्ट

  1. पहले छात्र ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in ओपन करें।
  2. इसके बाद उन्हें JEE Advanced Results 2020 वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।
  3. लिंक पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर जो नया पेज खुलेगा उस पर अभ्यर्थी को अपना क्रेडेंशियल और लॉगिन की इंटर कर सबमिट करना होगा।
  4. क्रेडेंशियल और लॉगिन की सबमिट करते ही अभ्यर्थी का रिजल्ट स्क्रीन पर शो करने लगेगा।
  5. अभ्यर्थी भविष्य के लिए इस रिजल्ट को डाउनलोड करके प्रिंट आउट लेना न भूलें।

इस परीक्षा के लिए कुल 01 लाख 60 हजार 831 अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था। परीक्षा में कुल करीब 96 फीसदी अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। इस संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आंसर की 29 सितंबर 2020 को जारी किया गया था। जारी की गई आंसर की के गलत उत्तरों पर अभ्यर्थियों से 01 अक्टूबर 2020 (दोपहर 12:00 बजे तक) तक आपत्तियां भी मांगी गई थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara