
करियर डेस्क. जेईई मेन परीक्षा 2021 (JEE Main Exam 2021) पहले सत्र की परीक्षा 23 फरवरी से शुरू होने वाली हैं। परीक्षाएं 26 फरवरी 2021 तक चलेंगी। एग्जाम होने में चंद दिन ही रह गए हैं ऐसे में कैंडिडेट्स को कुछ जरूरी नियमों को ध्यान रखना चाहिए।
जेईई मुख्य परीक्षा 2 शिफ्टों , मॉर्निंग/इवनिंग में आयोजित की जाएगी। इसके अनुसार पहली शिफ्ट सुबह 9.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक की होगी। वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक की होगी। इस सेशन की परीक्षा के लिए करीब 6,61,761 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया है।
जारी हो चुके हैं एडमिट कार्ड्स
परीक्षा के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने पहले ही एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। कार्ड आधिकारिक पोर्टल jeemain.nta.nic.in पर जारी किया गया है, स्टूडेंट्स यहां से डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।
इन नियमों का ध्यान रखें JEE कैंडिडेट्स
गौरतलब है कि इस साल परीक्षा का आयोजन 13 क्षेत्रीय भाषाओं में किया जाएगा। यह पहली बार हो रहा है कि अंग्रेजी के अलावा, उड़िया, मराठी, गुजराती, उर्दू, तमिल, तेलुगू, असमिया, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी भाषा में परीक्षा आयोजित की जाएगी।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi