Scholarship: बोर्ड परीक्षा के बाद हर बच्चे को मिलेगी 7,000 स्कॉलरशिप, ऐसे करवाएं रजिस्ट्रेशन

Published : Mar 03, 2021, 03:13 PM ISTUpdated : Mar 03, 2021, 03:14 PM IST
Scholarship: बोर्ड परीक्षा के बाद हर बच्चे को मिलेगी 7,000 स्कॉलरशिप, ऐसे करवाएं रजिस्ट्रेशन

सार

स्कीम के तहत इंटरमीडिएट में साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई करने के बाद उच्च शिक्षा हासिल करने वाले छात्रों को 5000 और 7000 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया आमतौर पर सितंबर-अक्टूबर में होती है।

करियर डेस्क. kishore vaigyanik protsahan yojana scholarship 2021: स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी स्तर पर पढ़ाई करने वाले छात्रों की मदद के लिए सरकार की ओर से कई तरह की स्कॉलरशिप दी जाती है। ऐसी ही एक स्कीम 'किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना' (KVPY) है।

स्कीम के तहत इंटरमीडिएट में साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई करने के बाद उच्च शिक्षा हासिल करने वाले छात्रों को 5000 और 7000 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया आमतौर पर सितंबर-अक्टूबर में होती है।

अधिक जानकारी के लिए स्कीम की वेबसाइट kvpy.iisc.ernet.in पर विजिट कर सकते हैं। यहां डायरेक्ट लिंक पर नोटिफिकेशन चेक करें।

स्कॉलरशिप के लिए धनराशि

B.Sc./B.S./B.Stat./B.Math./Int. M.Sc. /M.S. (प्रथम से तृतीय वर्ष के दौरान) -5000 रुपये
M.Sc./Int. M.Sc./M.S./M.Sat./M.Math के (चौथे व पांचवें वर्ष के दौरान)- 7000 रुपये

स्कॉलरशिप के लिए योग्यता

एसए वर्ग- इस वर्ग में वे छात्र आते हैं, जिन्होंने साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई के लिए 11वीं कक्षा में एडमिशन लिया है। इसके लिए छात्र गणित और विज्ञान विषयों के साथ 10वीं कम से कम 75% अंकों के साथ पास हो।

11वीं में स्कॉलरशिप पाने वाले छात्रों को प्रशिक्षण दिया जाएगा और 12वीं 60% से अधिक अंक के साथ पास होने व बीएससी/बीएस/बी स्टेट/बी मैथ/इंटीग्रेडेट एमएससी/एमएस में एडमिशन लेने पर तीन साल तक स्कॉलरशिप दी जाएगी।

एस एक्स वर्ग- इस वर्ग में ऐसे छात्र आते हैं जो साइंस स्ट्रीम के साथ 12वीं में पढ़ रहे हैं और आगे बीएससी/बीएस/बी स्टेट/बी मैथ/इंटीग्रेडेट एमएससी/एमएस में एडमिशन लेना चाहते हैं। इसके लिए 10वीं कक्षा में कम से कम 75 प्रतिशत अंक होने चाहिए। साथ ही 12वीं पास करने पर कम से कम 60% अंक होने चाहिए।

एसबी वर्ग- बीएससी/बीएस/बी स्टेट/बी मैथ/इंटीग्रेडेट एमएससी/एमएस में एडमिशन लिया है और 12वीं कक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

स्कॉलरशिप के लिए चयन प्रक्रिया

अभ्यर्थी को स्कॉलरशिप के लिए एप्टीट्यूड टेस्ट देना होता है। यह टेस्ट देश भर में विभिन परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जाता है, इसके बाद इंटरव्यू भी होता है।

नोट: स्कॉलरशिप से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए पिछले वर्ष का नोटिफिकेशन भी देखकर आइडिया लगा सकते हैं। बच्चे के उज्जवल भविष्य के लिए रजिस्ट्रेशन करें।

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

CBSE Counseling 2026: बोर्ड छात्रों के लिए IVRS और टेली-काउंसलिंग सर्विस शुरू, जानें कैसे लें मदद
Anil Agarwal Daughter: अनिल अग्रवाल की बेटी प्रिया अग्रवाल हेब्बार कौन है, जानिए क्या करती है