MPPEB: प्री एग्रीकल्चर एग्जाम टेस्ट की तारीखें आगे बढ़ी, जानिए क्या है नया शेड्यूल

 सभी सेंटरों पर कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा। एग्जाम से पहले परीक्षार्थी का बायोमेट्रिक सत्यापन होगा। सभी को मास्क लगाना , सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। 

करियर डेस्क.  मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) के प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट (PAT) 2021 की परीक्षा को एक बार फिर से आगे बढ़ा दी गई है। अब यह एग्जाम 8 दिसंबर 2021 को होगा। परीक्षा के नए शेड्यूल को लेकर एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है। मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने इस बदलाव को लेकर जो नोटिफिकेशन जारी किया है उसमें बताया गया है कि अब 5, 6 और 7 दिसंबर 2021 को आयोजित होने वाली परीक्षा 8 दिसंबर 2021 को होगी।

दो शिफ्ट में होंगे एग्जाम
परीक्षा सुबह 9 बजे से शुरू होगी और दोपहर 12 बजे तक चलेगी. इसके बाद दोपहर 2 बजे से लेकर 5 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी। बोर्ड का कहना है कि परीक्षा के लिए पहले जो तारीख तय की गई थी, उस दिन केंद्रीय स्तर पर भी कुछ भर्ती के लिए परीक्षाएं आयोजित हो रहीं हैं। ऐसे में दोनों एग्जाम आपस में टकरा रहे थे। इससे उन कैंडिडेट्स को दिक्कत होती जिन्होंने इस एग्जाम के अलावा केंद्रीय स्तर पर होने वाली भर्ती परीक्षा के लिए भी आवेदन कर रखा है। इन सबको देखते हुए इस परीक्षा में बदलाव का फैसला किया गया है।

Latest Videos

किसलिए होता है ये टेस्ट
PAT 2021 के रिजल्ट के आधार पर अलग-अलग संस्थानों द्वारा प्रथम वर्ष B.Sc (एग्रीकल्चर), B.Sc (हॉर्टिकल्चर), B.Sc (फॉरेस्ट्री) और B.Tech (एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग) में एडमिशन के लिए काउंसलिंग होगी।

प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के एग्जाम शुरू
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। पशुपालन डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा का एग्जाम 26 नवंबर को है। वहीं, 27 नवंबर को प्री वेटरनरी एंड फिशरी टेस्ट का एग्जाम होगा। इसके लिए 12 सेंटर बनाए गए हैं।  सभी सेंटरों पर कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा। एग्जाम से पहले परीक्षार्थी का बायोमेट्रिक सत्यापन होगा। सभी को मास्क लगाना , सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। आयोजित परीक्षा में परीक्षार्थियों को रिपोर्टिंग टाइम पर पहुंचना होगा और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट भी ले जाना होंगे। बता दें एग्जाम में बायोमेट्रिक सत्यापन भी होगा।

इसे भी पढ़ें- Upsc Interview Tricky Questions: कौन सी फिल्म में पत्नी का कद पति से बड़ा हो जाता है? IQ के लिए पूछा गया सवाल

General Knowledge: क्या है Buy और Purchase में अंतर, जानें किसे कहा जाता है फ्लाईओवर और ब्रीज

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News