यूपी पीईटी की परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स UPSSSC तरफ से निकाली जाने वाली ग्रुप सी की भर्तियों में हिस्सा ले सकेंगे। जिसमें यूपी लेखपाल, ग्राम विकास अधिकारी जैसे कई भर्तियां हैं। एग्जाम क्रैक करने आपको कुछ टॉपिक्स पर ज्यादा फोकस की जरूरत है।
करियर डेस्क : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। 15-16 अक्टूबर, 2022 को परीक्षा आयोजित होने जा रही है। राज्य में दूसरी बार आयोजित होने जा रही पीईटी में इस साल करीब 37 लाख उम्मीदवार शामिल हो रहे हैं, इसलिए कॉम्पटिशन भी हाई है। ऐसे में एग्जाम क्रैक करना किसी चैलेंज से कम नहीं। एग्जाम से पहले कैंडिडेट्स को कुछ टॉपिक्स पर पूरी तरह फोकस करना चाहिए। इन टॉपिक्स पर पकड़ बनाकर आप इस एग्जाम को आसानी से क्रैक कर सकेंगे। आइए जानते हैं कौन-कौन से टॉपिक्स महत्वपूर्ण हैं और सबसे कठिन सवाल किस सेक्शन से पूछे जाएंगे...
इन टॉपिक्स को भूलकर भी न छोड़ें
पीईटी एग्जाम में कई टॉपिक महत्वपूर्ण होते हैं लेकिन 15 टॉपिक्स ऐसे हैं, जिन्हें आप छोड़ने की गलती नहीं कर सकते। अगर आप इनमें से कुछ भी मिस करते हैं तो एग्जाम क्रैक करना टफ हो जाएगा। इन 15 टॉपिक्स से 100 नंबर के कुल 100 सवाल पूछ जाते हैं। इसमें भारतीय इतिहास, इंडियन नेशनल मूवमेंट, भूगोल, इकॉनमी, भारती संविधान, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, जनरल साइंस, एलिमेंट्री अर्थमेटिक, जनरल हिंदी, जनरल इंग्लिश, रीजनिंग, करेंट अफेयर्स, जनरल अवेयरनेस, टेबल इंटरप्रिटेशन एनालिसिस, एनालिसिस ऑफ 2 अनरीड पैसेज और ग्राफ इंटरप्रिटेशन महत्वपूर्ण हैं।
किस सेक्शन से आएंगे कठिन प्रश्न
PET का जो सेलेबस जारी किया गया है, अगर उसकी बता करें तो इन 15 टॉपिक्स में से 9 टॉपिक्स ऐसे हैं, जिनसे जो भी प्रश्न पूछे जाएंगे वे एनसीईआरटी के सेकंडरी और सीनियर सेकेंडरी लेवल का होगा। इसमें भारतीय इतिहास, इंडियन नेशनल मूवमेंट, भूगोल, अर्थशास्त्र, भारतीय संविधान, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, जनरल साइंस, एलिमेंट्री अर्थमेटिक, जनरल हिंदी और जनरल इंग्लिश जै टॉपिक्स हैं।
कहां से करें तैयारी
9 टॉपिक्स जो टफ माने जा रहे हैं, उनकी तैयारी छात्रों को NCERT की किताबों से करनी चाहिए। जबकि जो टॉपिक बच रहे हैं, उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं की जो किताबें आती हैं, उनसे कंप्लीट करना चाहिए। वहीं, मॉक टेस्ट की प्रैक्टिस लगातार करते रहना चाहिए।
इसे भी पढ़ें
UPSSSC PET 2022: एग्जाम पास करने ये 10 सवाल हो सकते हैं इंपॉर्टेंट, इग्नोर करने की गलती न करें
UP NEET PG Counselling 2022: यूपी नीट पीजी की काउंसलिंग से जुड़ी हर जानकारी यहां पढ़ें