हर साल 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस (World Hindi Day) का आयोजन किया जाता है। दुनिया के 30 से अधिक देशों में हिंदी पढ़ाई और पढ़ी और बोलचाल की भी भाषा है।
करियर डेस्क: हर साल पूरे दुनिया में 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस (World Hindi Diwas) मनाया जाता है। वैसे तो भारत में 14 सितंबर को हिंदी दिवस (Hindi Day) मनाया जाता है लेकिन दुनिया में इसे 10 जनवरी को मनाया जाता है। इस दिन 1975 को वर्ल्ड हिंदी कांफ्रेंस का आयोजन किया गया था। इसी को याद करने के हर साल इस तारीख को विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है। आज हिंदी एक ऐसी भाषा बन गई है, जो पूरी दुनिया में कई जगह पढ़ी-लिखी और बोली जाती है, लेकिन आज भी हिंदी के कुछ ऐसे शब्द है, जो बड़े से बड़ा ज्ञानी भी नहीं बता पता है, तो चलिए आज हम आपको बताते हैं, हिंदी के ऐसे 25 शब्द जिनका अर्थ आपको गूगल करने पर भी मुश्किल से मिलेगा...
हिंदी के कठिन शब्द (tough words)
क्लिस्ट - कठिन
अट्टालिका - किसी उंच्ची इमारत का ऊपरी कक्ष या हिस्सा
जिजीविषा - जीवित रहने की इच्छा
तारतम्य - किसी घटना या क्रम की आवृत्ति
अक्षुण्ण - जिसके टुकड़े करना संभव ना हो
कृतघ्न - उपकार ना मानने वाला
तरणि - नौका
अक्षुण्ण- जिसके टुकड़े करना संभव ना हो
वसन- कपड़ा
नश्वरता- नाशवान
यत्किंचित- थोड़ा बहुत
प्रगल्भ- चतुर, होशियार
चरायंध- दुर्गंध
स्वैराचार- स्वेच्छाचार
वात्याचक्र- भंवर
श्लाघ्य- प्रशंसनीय
निर्निमेष- अपलक देखना
मंदर- पर्वत
व्यजन- पंखा
भित्ति- दीवार
व्याधि- बीमारी
स्वेद- पसीना
प्राकार- चारदीवारी
अभिराम- मनोहर
सुरभित- सुगंधित
क्षीणवपु- कमजोर
हिंदी की व्यापकता
बता दें कि भारत में केवल 43.63 प्रतिशत लोग ही हिंदी बोलते हैं। जबकि पूरी दुनिया में हिंदी चौथी ऐसी भाषा है, जो सबसे ज्यादा लोग बोली जाती है। आकंड़ों के मुताबिक पूरी दुनिया में 80 करोड़ लोग ऐसे हैं जो हिंदी बोलते हैं। भारत के अलावा नेपाल, अमेरिका, पाकिस्तान, बांग्लादेश, फिजी, थाईलैंड, सिंगापुर, साउथ अफ्रीका, मॉरीशस और टोबेगो समेत 30 से ज्यादा देशों में ये भाषा बोली जाती है।
ये भी पढ़ें- World Hindi Diwas: विश्व में चौथी सबसे अधिक बोले जाने वाली भाषा हिंदी अब देशज से ग्लोबल बनी
NEET PG 2021: AIQ की 50% सीटों के लिए nbe.edu.in पर स्कोरकार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड