तलाक के बाद साड़ी और बिंदी में संस्कारी बहू की तरह दिखीं Samantha Ruth Prabhu, जानें क्या है मामला

Published : Feb 23, 2022, 06:44 PM IST
तलाक के बाद साड़ी और बिंदी में संस्कारी बहू की तरह दिखीं Samantha Ruth Prabhu, जानें क्या है मामला

सार

साउथ एक्टर नागार्जुन की एक्स बहू सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) हाल ही में साड़ी, बिंदी और हार पहने किसी संस्कारी बहू की तरह नजर आईं। दरअसल, सामांथा आंध्र प्रदेश के नलगोंडा में एक स्टोर लॉन्च इवेंट में पहुंची थीं। इस दौरान ट्रेडिशनल कपड़ों में सामांथा बेहद खूबसूरत लगीं।

मुंबई। साउथ एक्टर नागार्जुन की एक्स बहू सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) हाल ही में साड़ी, बिंदी और हार पहने किसी संस्कारी बहू की तरह नजर आईं। दरअसल, सामांथा आंध्र प्रदेश के नलगोंडा में एक स्टोर लॉन्च इवेंट में पहुंची थीं। इस दौरान ट्रेडिशनल कपड़ों में सामांथा बेहद खूबसूरत लगीं। लाल रंग की साड़ी में सामांथा जैसे ही स्टोर लॉन्चिंग इवेंट में पहुंचीं तो वहां मौजूद लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया।  

बता दें कि समांथा (Samantha Ruth Prabhu) हाल ही में फिल्म पुष्पा में नजर आई थीं। इस मूवी में उनका एक आइटम डांस था, जिसके खूब चर्चा हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस गाने के लिए सामांथा ने करीब 5 करोड़ रुपए लिए हैं। खास बात ये है कि इस गाने में डांस करने के लिए समांथा को खुद अल्लु अर्जुन ने राजी किया था। शुरुआत में समांथा को गाने के कुछ स्टेप्स को लेकर दिक्कत थी, लेकिन बाद में वो मान गईं और डांस में कोई  चेंज नहीं करवाया। 

अक्टूबर, 2021 में लिया नागा चैतन्य से तलाक : 
समांथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने अक्टूबर, 2021 में नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) को तलाक दे दिया। तलाक के बाद समांथा ने कहा था कि हम अपनी मर्जी से अपने रास्ते अलग कर रहे हैं, लेकिन भविष्य में हमारी दोस्ती बनी रहेगी। हालांकि, ऐसा नजर नहीं आया। दरअसल, समांथा और नागा कुछ महीनों पहले हैदराबाद में एक ही जगह पर शूटिंग कर रहे थे। तलाक के बाद पहली बार यहां दोनों का आमना-सामना भी हुआ लेकिन बातचीत तो दूर, दोनों ने एक दूसरे की तरफ देखना तक पसंद नहीं किया। वे एक-दूजे से नजरें चुराते रहे। 

वेडिंग एनिवर्सरी से ठीक पहले लिया तलाक : 
तलाक के बाद नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) ने समांथा (Samantha Ruth Prabhu) को बतौर एलिमनी 200 करोड़ रुपए ऑफर किए थे, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया था। समांथा और नागा चैतन्य की शादी 6 अक्टूबर, 2017 को गोवा में हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से हुई थी। शादी के बाद से समांथा ने अपना सरनेम अक्किनेनी कर लिया था। हालांकि, अलग होने की खबरों के बीच ही समांथा ने अपने ट्विटर हैंडल से अक्किनेनी हटाकर एक बार फिर अपना नाम समांथा रूथ प्रभु कर लिया था। 4 दिन बाद दोनों की वेडिंग एनिवर्सरी थी, लेकिन उससे पहले ही कपल ने अलग होने का ऐलान कर दिया।

ये भी पढ़ें :
खूबसूरती में मां Bhagyashree से जरा भी कम नहीं 26 साल की बेटी Avantika Dasani, इस वेब सीरिज से किया डेब्यू

करण सिंह ग्रोवर को इस अभिनेत्री ने भरी महफिल में मारा था थप्पड़, आज बिपाशा बसु के साथ जी रहे हसीन जिंदगी

जब Bhagyashree को पकड़ कर Kiss करने वाला था ये सुपरस्टार! एक्ट्रेस की हालत हो गई थी खराब

बेटे को सेहरा बांधते तो बहू को लाड करते दिखी Tina Ambani, फेरे-वरमाला की रस्मों की सामने आई PHOTOS

पिचके गाल और फीका पड़ा चेहरा, 80 के दशक की इस हीरोइन को पहचानना हुआ मुश्किल, खुद कर बैठी थी करियर चौपट

Raveena Tandon से भी ज्यादा खूबसूरत है उनकी 16 साल की बेटी Rasha, 18 साल पहले एक्ट्रेस ने इनसे की थी शादी

Taimur को भाई के कंधे पर बैठा देख रो पड़ा Kareena Kapoor का छोटा बेटा, एक फ्रेम में दिखे Saif के चारों बच्चे

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई