
मुंबई. देश-दुनिया में एक बार फिर कोरोना अपने पैर पसारता नजर आ रहा है। आमजन से लेकर बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स तक इसकी चपेट में आ रहे है। इसी बीच खबर है कि 71 साल की शबाना आजमी (Shabana Azmi) कोरोना पॉजिटिव पााई गई है। शबाना ने कोरोना होने की जानकारी इंस्टाग्राम के जरिए दी है। उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर कर लिखा- मेरी आज कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। जो लोग भी पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए थे वो अपनी कोविड की जांच करा लें। उनकी पोस्ट पर फैन्स के साथ सेलेब्स भी उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। उनकी पोस्ट पर बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने शबाना के पति जावेद अख्तर (Javed Akhtar) के लिए चिंता जताते हुए लिखा- हे भगवान, कृपया जावेद साब से दूर रहिएगा।
इन्होंने भी किए कमेंट्स
शबाना आजमी को पोस्ट पर दिव्या दत्ता ने लिखा- जल्दी ठीक हो जाओ शबानाजी। डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने लिखा- ध्यान रखना, जल्द स्वस्थ हो जाओ। फैन्स भी शबाना की सेहद को लेकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- मैडम जल्दी ठीक हो जाओ। आशा है कि जावेद सर ठीक होंगे। आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। इसके साथ कई और फैन्स ने भी जावेद अख्तर के लिए चिंता दिखाई।
अब तक इन सेलेब्स को हुआ कोरोना
बता दें कि तीसरी लहर में करीना कपूर, अर्जुन कपूर, अंशुला कपूर, रिया कपूर, स्वरा भास्कर, शनाया कपूर, जॉन अब्राहम और उनकी पत्नी प्रिया रुंचाल, सीमा खान और सोहैल खान का छोटा बेटा योहान, रणवीर शौरी का बेटा हारुन, सोनू निगम, नोरा फतेही, शिल्पा शिरोडकर, टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी, डेलनाज ईरानी, साउथ एक्टर महेश बाबू, टीवी एक्टर नकुल मेहता, शिखा सिंह, वरुण सूद, नेहा पेंडसे, सुजैन खान, खुशी कपूर, जाह्नवी कपूर, मृणाल ठाकुर, राहुल रवैल और सुमोना चक्रवर्ती जैसे सेलेब्स कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। वहीं, साउथ स्टार्स की बात करें तो चिरंजीवी, महेश बाबू सहित साउथ के कई एक्टर्स कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। इनमें ममूटी, तृषा कृष्णन, एस थमन, सत्यराज, लक्ष्मी मंचू और कीर्ति सुरेश शामिल हैं।
- वर्कफ्रंट की बात करे तो शबाना आजमी करन जौहर (Karan Johar) के निर्देशन में बन रही फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) में दिखाई देंगी। इस फिल्म में रणवीर सिंह (Ranveer Singh), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), धर्मेंद्र (Dharmendra) और जया बच्चन (Jaya Bachchan) लीड रोल प्ले कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
Brahmanandam Birthday: कभी टीचर की नौकरी करने वाला ये कॉमेडियन लेता है सुपरस्टार्स से भी ज्यादा फीस
Jackie Shroff Birthday: जब इस लड़की के लिए दिया था अपनी ही मेहबूबा को धोखा, फिर उठाया था ऐसा कदम
जिम में वर्कआउट करते-करते पस्त हुई Shipla Shetty, थक हारकर लेट गई जमीन पर, ऐसा था ट्रेनर का रिएक्शन
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।